भूमाफिया घोटाले बाज ग्राम प्रधानपति का लेखपाल को पैसा देकर सरकारी जमीन पर कबजा करने का वीडियो हुआ वायरल



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _  थाना बिथरी चैनपुर के क्षेत्र के गांव पदारथपुर के घोटाले बाज ग्राम प्रधानपति विरासत अली ने उंडला जागीर के मजरा श्याम नगर गौटिया में ग्राम समाज की भूमि पर क्षेत्रीय दो लेखपालों को 20 हजार और 30 रुपये देकर जमीन कब्जा करने का वीडियो हो रहा है, वायरल वीडियो में प्रधान पति विरासत अली सरकारी गूल को कब्जा करने के लिए एक लेखपाल को 20 हजार रुपये एवं दूसरे लेखपाल को 30 हजार रुपये देने की बात कह रहा है, जिसकी शिकायत करना पत्रकार को भारी पड़ गया, घोटाले बाज ग्राम प्रधान पति विरासत अली ने गांव की महिला से मिलकर अवैध तरीके से पत्रकार पर बलात्कार की धारा 376 सहित कई गंभीर धाराओ में फर्जी मुकदमा पंजीकृत करा दिया, जिसमें प्रधान पति विरासत अली ने (मुकदमे के विवेचक) पुलिस से साठ गाठ करके फर्जी मुकदमे में बिना किसी गुण दोष के निर्दोष पत्रकार को जेल भेजने को प्रयासरत है।

क्योंकि (पुलिस) एसआई द्वारा क्षेत्र में पैसा लेकर जुआ सट्टा एवं गोकशी कराने जैसे कई कारनामों की पोल उक्त पत्रकार खोल चुका है,  जिससे एसआई और ग्राम प्रधान पति रंजिश मानते हैं, और निर्दोष पत्रकार को  महिला के साथ मिलकर पत्रकार को जेल भिजबाना चाहते है।



जहां एक उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ ने भू माफियाओं के खिलाफ सख्त रवैया अपना रखा है, लेकिन कड़ी कार्रवाई के बावजूद भी भूमाफिया सरकारी जमीनों पर कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे हैं, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि पत्रकार को पुलिस प्रशासन द्वारा न्याय मिलेगा या नहीं हालांकि पत्रकार ने सुबे के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है।           


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ