निपुण भारत मिशन के तहत नुक्कड़ नाटक कर छात्र-छात्राओं के अभिभावक को किया जागरूक



                    
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  शनिवार को कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय प्रथम फतेहगंज के अंतर्गत  निपुण भारत मिशन, बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, समर्थ एवं शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत एक जन-जागरूकता कार्यक्रम
गेलेक्सी वेलफेयर एन्ड कल्चरल सोसाइटी लखनऊ के द्वारा फतेहगंज पश्चिमी कस्बे मोहल्ला अंसारी के कुमार वाले चौक, हाजी बाबा की मजार के सामने नुक्कड़ नाटक करते हुए कार्यक्रम किया गया, जिसमें  नोडल शिक्षा कमलेश भारती के निर्देशन मे कल्चरल टीम के जुनैद हसन एडवोकेट के नेतृत्व मे किया गया।

नाटक के माध्यम से कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रवासियो को निपुण भारत मिशन एवं उसके लक्ष्य के विषय मे जनता को जागरूक किया। साथ ही बेटा-बेटी एक समान का नारा दिया, जिससे क्षेत्रवासियो को सकारात्मक संदेश मिला। क्षेत्रवासियो को शपथ दिलाई गयी के वे अपने बच्चो को नियमित रूप से स्कूल भेजेंगे, और बेटा बेटी मे भेद भाव नहीं करेंगे, और बेटियों को शिक्षा से वँचित नहीं रखेंगे।



इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के स्टॉफ में प्रधानाचार्य कमलेश भारती, सहायक अध्यापक नज़मी ज़ैदी, संगीता सिंह, सुमन रानी,अनुज गंगवार, आकांक्षा गंगवार,चेतन कुमार,दीपा जोशी, नीरज वर्मा, परमजीत सिंह, कंचन मौर्या, अंशुल अग्रवाल के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक टीम के कलाकर, जुनैद हसन, गोपाल श्रीवास्तव, वेदपाल सागर, गुड्डू बाबू,रश्मि यादव, बबली सागर के साथ साथ बड़ी संख्या मे कस्बा व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।                                 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ