दबंगो ने खंड़जे पर खोखा रखकर किया अतिक्रमण रास्ता किया बन्द पुलिस से शिकायत
बरेली से संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
अलीगंज/बरेली। थानाक्षेत्र अलीगंज के राजपुर कला गौंटिया के बहादुर पुत्र हुलासी ने थाना अलीगंज में दिये शिकायतीपत्र में बताया है कि उसके मकान के दरबाजे के सामने सरकारी खड़ंजे पर पड़ोस के ही सुनील ने खोखा रखकर उसका निकास बन्द कर दिया है।
रामबहादुर ने बताया सुनील, अमरपाल, रक्षपाल व अन्य दबंग पृवृत्ती के लोग हैं इन लोगों से उन्हें जानमाल का खतरा है ये लोग कभी भी उन्हें किसी पृकार की हानि पहुंचा सकते हैं दबंग रोजाना उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं जिस कारण वह गांव से पलायन करने को मजबूर है।
रामबहादुर ने उनके दरबाजे के सामने सरकारी खंड़जे अतिक्रमण कर रखे खोखा को हटाने व सुनील व अन्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की थानाध्यक्ष अलीगंज से गुहार लगाई है देखने बाली बात होगी कि गरीब को न्याय मिल पाता है या नहीं।


0 टिप्पणियाँ
आपका विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण है, कृपया अपनी राय नीचे लिखें।