कुख्यात स्मैक ड्रग्स तस्कर नन्हे लंगड़ा के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे के मोहल्ला सराय निवासी कुख्यात स्मैक ड्रग्स तस्कर (माफिया) नन्हे लंगड़ा उर्फ रियासत  के खिलाफ हाई कोर्ट में होगी अपील, कुख्यात स्मैक ड्रग्स माफिया नन्हे लंगड़ा से बरामद मादक पदार्थ की फॉरेंसिक जांच में हेरोइन निकली है, इस जांच रिपोर्ट के अभाव ने पिछले दिनों कोर्ट ने उसे बरी कर दिया था, बरेली एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने बताया बरामद मादक पदार्थ की रिपोर्ट आ गई है, फॉरेंसिक लैब में जांच के बाद उसे हेरोइन बताया है, अब इस मामले में हाई कोर्ट में अपील दायर कराकर कार्रवाई कराई जाएगी।                       

जानकारी के अनुसार अभी कुछ दिन पहले स्मैक तस्करी के आरोप में जेल भेजे गए नन्हे लंगड़ा उर्फ रियासत के खिलाफ फटाफट विवेचना कर मात्र 9 दिन में चार्जशीट दाखिल कर दी गई, लेकिन डेढ़ माह तक स्मैक के नमूने की एफएसएल रिपोर्ट नहीं जुटा पाई ठोस सबूतों के अभाव में विशेष कोर्ट ने आरोपी ने नन्हे लंगड़ा को दोष मुक्त कर बरी कर दिया था।                        
थाना फतेहगंज पश्चिमी में तैनात एसआई शिवकुमार मिश्र  ने 14 सितंबर 2022 की रात्रि रुकुमपुर अंडर बाईपास के पास फतेहगंज पश्चिमी के वार्ड 13 मोहल्ला सराय निवासी नन्हे लंगड़ा उर्फ रियासत को उसके साथी हसनैन समेत पकड़ा था, तलाशी में नन्हें लंगड़ा के पास से 260 ग्राम स्मैक और हसनैन के कब्जे से 90 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी, पुलिस ने दोनों को स्मैक तस्करी के आरोप में एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया था।            




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ