उत्तर प्रदेश भारत सेवक समाज का छठवां प्रतिनिधि मंडलीय सम्मेलन रोटरी भवन क्लब में संपन्न हुआ



बरेली से संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ उत्तर प्रदेश भारत सेवक समाज का 6 वां प्रतिनिधि मंडलीय सम्मेलन कार्यक्रम चौपला  स्थित रोटरी भवन क्लब में संपन्न हुआ।

सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि माननीय की  केशवानंद जी (राष्ट्रीय चेयरमैन) उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय आशुतोष दुबे (कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष) ने की  कार्यक्रम का संचालन रवींद्र मिश्रा ने किया।

सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल की उन लोकप्रिय हस्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में समाज के बीच सेवा करते हुए लोकप्रियता हासिल की, और खराब समय में समाज के लोगों के बीच रहकर उनकी निस्वार्थ सेवा की है।

कार्यक्रम में बोलते हुए उत्तर प्रदेश भारत सेवक समाज के  महामंत्री संगठन अजय शुक्ला एवं शरद अग्रवाल ने बताया कि भारत सेवक समाज भारत सरकार की योजना आयोग द्वारा प्रायोजित एक बार संस्था एजेंसी है .जिसकी स्थापना योजना आयोग द्वारा जन सहयोग प्राप्त करने के लिए सन 1951 में की गई थी।

प्रवीण गुप्ता अध्यक्ष भारत सेवक समाज दिल्ली ने कहा कि भारत सेवक समाज एक गैर राजनीतिक संगठन है और हर विषम परिस्थिति में समाज के बीच रहकर उनकी सेवा के लिए तत्पर रहते हैं।

भारत सेवक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय स्वामी केशवानंद जी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सेवक समाज एक मिशन और एक आंदोलन इसे देश में बड़ी संख्या में लोगों का समर्थन और सहयोग हासिल है भारत सेवक समाज की सेवाएं आज भी उतनी ही प्रसांगिक सराहनीय है जितनी आजाद भारत के बाद लोगों के बीच हुई उन्होंने कहा कि गोपाल कृष्ण गोखले ने 12 जून, 1905 ई. में 'भारत सेवक समाज' (Servants of India Society) की स्थापना की, जिसका उद्देश्य भारत की सेवा के लिए राष्ट्रीय प्रचारक तैयार करना और संवैधानिक ढंगों से भारतीय जनता के सच्चे हितों को प्रोत्साहन देना था।



सम्मेलन में बोलते हुए प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष आशुतोष दुबे ने बताया कि भारत सेवक समाज, समाज के अनेक क्षेत्रों में कार्य करता हुआ बेरोजगारों को स्वरोजगार प्राप्त हो, ग्रामीण भारत के विकास को ध्यान में रखते हुये व्यावसायिक शिक्षा अन्तर्गत अनेक विधाओं यथा इंजिनियरिंग, कम्प्यूटर, कृषि, वाणिज्य, मैनेजमेंट, पशु चिकित्सा, आयुर्वेद, होम्योपैथी, मेडिकल, अलाइड हैल्थ साइंसेज (Engineering, Computer, Agriculture, Commerce, Management, Veterinary, Ayurveda, Homeopathy, Para Medical, Allied Health Science) के कोर्सेज करवाये जा रहे है। देश में लाखों शिक्षार्थियों ने यहां से ट्रेनिंग प्राप्त कर स्वरोजगार प्राप्त किया है। कई राज्यों में सरकारी सेवाओं में भी अवसर प्राप्त हो रहा है। भारत सेवक समाज की सफलता एवं प्रतिष्ठा के कारण आज सम्पूर्ण भारत में लगभग 9000 शैक्षणिक संस्थान कार्यरत है. जिनमें सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सेज तक करवाये जा रहे है। जिसमें प्रवेश लेकर आप अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते है। भारत वर्ष में भारत सेवक समाज को बहुत ही प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में जाना जाता है, जिसने राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका अदा की है।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि माननीय इंद देव तिवारी राष्ट्रीय महामंत्री एवं माननीय नरेंद्र गुप्ता राष्ट्रीय संगठन मंत्री  ने भी अपने विचार व्यक्त किए  सभी से समाज को जोड़ने और भारत सेवक समाज को मजबूत करने की अपील की।

कार्यक्रम का शुभारंभ भूतपूर्व प्रधानमंत्री गुलजारी लाल नंदा के चित्र पर माल्यार्पण कर  एवं भारत देश की मिलीजुली संस्कृति कविता और शायरी के माध्यम से किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक सुबोध जौहरी एडवोकेट एवं राफिया शबनम दूरदर्शन ने कहा कि हमारे देश की मिली-जुली संस्कृति और धर्मनिरपेक्षता के स्वरूप के लिए आवश्यक है कि हम सब एकजुट और मिलकर अपने देश की अके एकता और अखंडता के लिए काम करें और आयोजकों ने सभी का आभार व्यक्त किया।

सम्मेलन में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवरन कुमार गंगवार, महेश पंडित श्रीमती हरेंद्र कौर चंदा एडवोकेट, विजय शेट्टी वीरेंद्र रायजादा सुरेश गंगवार प्रेम गंगवार डॉक्टर मेहंदी, अफसर खान ,पूनम दीप, अनिल अग्रवाल , बीना मिश्रा ब्रज रानी सक्सेन प्रवीण कुमार गुप्ता पूनम दीप गौरव राजपूत राकेश कुमार मिश्रा मोहम्मद कासिम सुमित सुरेश कुमार कृष्ण स्वरूप सक्सेना आदि का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ