देश में अच्छा शासक ही नहीं बल्कि अच्छा कानून भी होना चाहिए- अश्विनी उपाध्याय


जौनपुर स्थित एक होटल में आचार्य कौटिल्य विचार, प्रगतिशील मंच की तरफ से आयोजित भव्य संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में आए एडवोकेट मा.सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली अश्विनी उपाध्याय ने देश के जनप्रतिनिधियों को खूब खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि देश को अच्छे शासक के अलावा देश में अच्छे कानून का भी होना आवश्यक है।जिसके तहत हर धर्म के लिए एक विवाह नियम,अपराध के लिए कठोर सजा,समान शिक्षा, जनसंख्या नियंत्रण आदि विषयों के होने पर जोर दिया। उन्होंने ने इसके लिए इस मंच से सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि जो जनप्रतिनिधि इस काम के लिए चुने गए है वह फीता काटने में ही अपने कर्तव्य की पराकाष्ठा मान ले रहे है।जिन्हे संसद में कानून बनाना चाहिए वो घूम घूम कर फीता काटने में व्यस्त है।

कार्यक्रम के आयोजक शुशील उपाध्याय ने भारी संख्या में जुटे विप्र समाज का आभार प्रकट करते हुए एकजुट होने का आह्वान किया। इस अवसर पर मंत्री कार्यालय प्रभारी ब्रह्मेश शुक्ल,भाजपा नेता यादवेंद्र मिश्र,हृदय नारायण दुबे बाबा,रमेश दुबे,राजकृष्ण शर्मा,केके दुबे,प्रवीण पाण्डेय,जेपी मिश्र,इंद्रेश तिवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ