जौनपुर: नगर पंचायत की कूड़ा गाड़ी से खाद्य पदार्थ भेजने पर आक्रोश



मूर्ति विसर्जन स्थल पर नगर पंचायत ने निशुल्क पेय पदार्थ वितरित कराया था।

रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी

मछली शहर। नगर पंचायत द्वारा कूड़ा गाड़ी से मूर्ति  विसर्जन स्थल पर पेय पदार्थ भेजने से महासमिति और हिंदू समाज के लोगों ने कड़ा एतराज जताया है।



महा समिति के पदाधिकारियों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि नगर की सभी मूर्तियों का विसर्जन कोरमलपुर गांव के पास स्थित एक तालाब में होना था। नगर पंचायत द्वारा इस मौके पर सभी भक्तजनों के लिए निशुल्क पेय पदार्थ की व्यवस्था की गई थी। लेकिन जब पेय पदार्थ नगर पंचायत की कूड़ा गाड़ी से मौके पर लाया गया तो लोग भड़क उठे और कहने लगे हैं जिस गाड़ी को छूने के बाद पहले लोग नहाते हैं फिर अन्य काम करते हैं उसी से पेय पदार्थ भेज करके नगर पंचायत ने बेहद खराब काम किया है। लोगों ने यह भी कहा कि उक्त पेय पदार्थ "माजा "(आम का पन्ना )उसी दिन एक्सपायर हो रहा है जिस दिन उसे पिलाने के लिए भक्तों के पास भेजा गया। हालांकि नगर पंचायत ने मूर्ति विसर्जन के लिए क्रेन और गोताखोरों की अच्छी व्यवस्था भी कर रखी थी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ