बरेली में निकाली गई भव्य कलश यात्रा, वन मंत्री डॉ अरुण कुमार ने झंडी दिखाकर किया शुभारंभ




बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ आज शनिवार से मनोहर भूषण इंटर कॉलेज प्रांगण में 51 कुण्डिये महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 29 अक्टूबर से लेकर 6 नवंबर तक यह कार्यक्रम किया जायेगा,  इसी संबंध में काली देवी मंदिर निकट प्रेमनगर धर्म कांटा से 551 कलश यात्रा महिलाओं द्वारा निकाली गई, एवं सात रथों के साथ भव्य यात्रा निकाली गई, जिसका शहर विधायक वन मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।



मुख्य अतिथि के रूप में श्री मुक्तानंद जी महाराज एवं इस आयोजन के मुख्य आयोजक श्री अजयानंद महाराज जी एवं उनके साथ कई अन्य महात्मा, श्री नीलेश महाराज , श्री गोपालानंद महाराज भागवत कथा वाचक एवं आयोजन के कार्यकर्ता के रूप में हेमंत सैंडिल्ये, पंकज पाठक, ठाकुर राहुल सिंह करणी सेना, पंडित अनुज मिश्रा, अनुराग शर्मा, डॉ मुदित प्रताप सिंह, आकाश गंगवार, अजय शर्मा ,गौरव सक्सेना, पंडित विनोद मिश्रा, रोहित राकेश आदि अन्य अनेक आयोजन कर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने डीजे एवं बैंड बाजे के साथ पुलिस सुरक्षा के बीच शहर में निकाली कलश यात्रा।                        




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ