बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली पीलीभीत _ बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश (प्रदेशाध्यक्ष) जगदीश चंद्र सक्सेना के दिशा निर्देश पर मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश की शाखा पीलीभीत की पूर्व प्रस्तावित विशेष बैठक आज उदय पब्लिक स्कूल माला कॉलोनी में सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारंभ ज़िला प्रभारी श्री भूपेन्द्र कुमार शर्मा ने मां सरस्वती जी के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम का संचालन सुभाष चंद्र ने किया। ज़िले में यथा शीघ्र समिति के विधिवत् संचालन हेतु मो तौफीक, विष्णु पद, हिमांशु सरकार, सुबोध कुमार, प्रताप बाबू मौर्य आदि ने तन मन धन से सहयोग करने का संकल्प लिया। ज़िला प्रभारी श्री भूपेंद्र कुमार शर्मा ने समिति का परिचय, उद्देश्य एवम् उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए ज़िले में समिति गठित करने व जनवरी 2023 में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाए जाने पर बल देते हुए सभी से कार्य करने हेतु सहयोग की अपेक्षा की उपस्थिति सभी सदस्यों ने ज़िला प्रभारी के प्रस्ताव का स्वागत करते हुए एक स्वर में समर्थन किया सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु ब्लॉक मीडिया प्रभारी श्री प्रताप बाबू मौर्य का प्रस्ताव ज़िला प्रभारी ने रखा जिसका सभी सद्स्यों ने स्वागत करते हुए समर्थन किया।
दिनांक 31/10/22 को पूरनपुर बरखेडा,मरौरी आदि विकास क्षेत्र समिति विस्तार हेतु प्रस्ताव ज्ञान दीक्षा पब्लिक स्कूल का प्रस्ताव श्री किशोर मिस्त्री ने रखा जिसका सभी ने स्वागत करते हुए समर्थन किया। बैठक में सुभाष चंद्र, राकेश कुमार,भूपेंद्र कुमार शर्मा, मो तौफीक, विष्णु पद, अंचित विश्वास, जीवन कुमार, प्रताप बाबू,कुमारेश मलिक,साधन मंडल,हिमांशु सरकार किशीर मिस्त्री, सुबोध कुमार आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। अंत में ज़िला प्रभारी श्री भूपेन्द्र कुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन कराया।




0 टिप्पणियाँ
आपका विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण है, कृपया अपनी राय नीचे लिखें।