नवजात बेटी के विहयोग में दर-दर भटकता पिता, पीड़ित ने एसएसपी से लगाई इंसाफ की गुहार



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ नवजात बेटी के विहयोग में दर-दर भटकता पिता, पीड़ित ने एसएसपी के यहां लगाई इंसाफ की गुहार, जानकारी के अनुसार पूरा मामला इस प्रकार है के संतोष राठौर जोगी नबादा का निवासी है, संतोष राठौर और उसकी पत्नी से कुछ दिनो से आपसी मदभेद चल रहे हैं, जिस कारण उनकी पत्नी अपने मायके में रह रही है, संतोष राठौर का कहना है जब वह अपनी पत्नी को बुलाने गए तब उनके ससुरालियों ने उन्हे मार पीट के भगा दिया, और जान से मारने की धमकी दी, संतोष राठौर ने बताया अभी कुछ दिनों पहले   5/10 /22 को पत्नी ने ससुराल में एक बेटी को जन्म दिया, जब सन्तोष राठौर ने अपनी बेटी का मुंह दिखाने की बात कही तो उन्हे ससुरालियों ने कहा यदि यहां आया तो मारा जायेगा, और कुछ देर बाद कहा बेटी मरी हुई  पैदा हुई है, उन लोगों ने बिना पुलिस को जानकारी दिए बेटी को दफना दिया, सन्तोष राठौर का आरोप है के मेरी बेटी को जान से मार दिया गया है, क्योंकि मेरी सांस मेरी पत्नी की शादी दूसरी जगह कराना चाहती है, मेरी एक चार साल की बेटी भी है, पीड़ित सन्तोष राठौर ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से उचित कार्रवाई कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई, इससे मुझे और मेरी बेटी को न्याय मिल सके।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ