उनासी मॉडल प्राथमिक विद्यालय में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बनाई गई



बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे के निकट नेशनल हाईवे के पास उनासी गांव में आज मॉडल प्राथमिक विद्यालय में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।



आज दो अक्टूबर को उनासी गांव में मॉडल प्राथमिक विद्यालय स्कूल में प्रधानाध्यापिका डॉक्टर ज्योति कुमारी और प्रधान विद्याराम और स्कूल की शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने महात्मा गांधी और शास्त्री जी की जयंती पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए, उसके बाद स्कूल में ध्वजारोहण कर स्कूल के समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राओं ने राष्ट्रगान गीत और स्कूल बंदना की, उसके बाद रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम का भजन सभी ने मिलकर गाया।



प्रधानाध्यापिका डॉक्टर ज्योति कुमारी ने सभी छात्र छात्राओं को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन के बारे में विस्तार  पूर्वक जानकारी दी, और सभी बच्चों को अहिंसा सत्य देश प्रेम की राह पर चलने की प्रेरणा दी, उसी के साथ लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से प्रेरित होकर सदा जीवन उच्च विचार रखने के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया, इसी क्रम में बच्चों ने स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, इस मौके पर ग्राम प्रधान और स्कूल अध्यापिकाओं ने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया, इस मौके पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका डॉक्टर ज्योति कुमारी, सहायक अध्यापिका कुमारी नम्रता वर्मा, श्रीमती निताशा सक्सेना, श्रीमती मोनिका मिश्रा,अशोक कुमार, शिक्षामित्र सुनीता वर्मा, ग्राम प्रधान विद्याराम, प्रमुख समाज सेवी पंकज शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ