बरेली: फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के 27 बूथों पर भाजपाइयों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई





बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फ़तेहगंज पश्चिमी _  कस्बे के 27 बूथों पर भाजपाइयों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाकर नगर पंचायत चुनाव में भाजपा के चेयरमैन व सभासद प्रत्याशी को जिताने का सकंल्प लिया। जानकारी के मुताबिक कस्बे के मोहल्ला साहूकारा में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में भाजपा नेता आशीष अग्रवाल एवं बूथ अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता जिला उपाध्यक्ष माननीय श्री अजय सक्सेना जी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर फूल अर्पित कर (माल्यार्पण कर) सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा किए गए  संघर्ष और कार्यकाल पर विचार व्यक्त  किए,  साथ ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना ने सभी भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को भाजपा चेयरमैन प्रत्याशी और वार्ड सभासद को हर हाल में जिताने का संकल्प दिलाया।                           
भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना ने बताया कि भाजपा पार्टी हाईकमान और जिला अध्यक्ष पवन शर्मा  के निर्देश पर फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के सभी 15 वार्डों और 27 बुथों पर  सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई,  इससे एक दिन पहले पार्टी हाईकमान और जिला अध्यक्ष के निर्देश पर कस्बे के रेड रोज पब्लिक स्कूल में कैंप लगाकर भाजपा चेयरमैन प्रत्याशी, सभासद प्रत्याशी के आवेदन लिए गए हैं, काफी संख्या में चेयरमैनी और सभासदी लड़ने वालों के आवेदन आए हैं, अभी आवेदन की प्रक्रिया चल रही है, जो कोई भी व्यक्ति आवेदन करना चाहता है, वह आवेदन कर सकता है।

जिला अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के 15 वार्डो के 27 बूथों पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती का कार्यक्रम मनाया गया, अलग अलग बुथों पर भाजपा नेता आशीष अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, चक्रवीर सिंह चौहान, कैलाश शर्मा, सूरज राठौर, संजीव शर्मा, सभासद अनिल सिंह, ठाकुर उमेश सिंह, धीरेंद्र सिंह, सौरभ पाठक, जयेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह, संटू सिंह, मनोज दिवाकर आदि भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता कार्यक्रम में जुटे रहे।                          





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ