राज्यश्री मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक के आवास में लटका मिला किशोरी का शव



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  नेशनल हाईवे टोल प्लाजा के निकट राजश्री मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक के आवास में काम करने वाली 18 वर्षीय युवती का शव सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका मिला, इससे मेडिकल कालेज परिसर में सनसनी फैल गई, सूचना पर युवती के परिजन और थाना पुलिस पहुंची,  पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है, जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी, थाना प्रभारी ने बताया अभी युवती के परिजनों  की तरफ से तहरीर नहीं मिली है।

थाना पुलिस के अनुसार नेशनल हाईवे टोल प्लाजा के पास राजश्री मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर एसएम त्रिपाठी के आवास पर फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव रहपुरा निवासी (युवती) कंचन झाड़ू पोछा का काम करती थी,  युवती  डॉक्टर के यहां ही रहती थी, सोमवार को (चिकित्सक दंपति) डॉक्टर और उसकी पत्नी बच्चों को स्कूल भेज कर अस्पताल चले गए, घर पर कोई नहीं था, इस दौरान युवती ने (आत्मघाती कदम उठा लिया) युवती ने कमरे के बेड पर स्टूल रखकर चुन्नी का फंदा बनाकर लटक गई,  स्कूल की छुट्टी होने पर बच्चे घर आये तो बच्चों की मां भी घर आ गई, तब उन्हें घटना की जानकारी हुई, उन्होंने फोन कर युवती के परिजनों को सूचना दी, युवती के माता-पिता और गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए, उन्होंने सोमवार दोपहर करीब 2 बजे पुलिस को सूचना दी, फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया, मीरगंज सीओ राजकुमार मिश्रा ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की, युवती की मौत पर घर में कोहराम मच गया।  

गांव में चर्चा थी कि युवती को डॉक्टर की पत्नी के साथ के कई बार कहासुनी हो चुकी थी, उन्होंने युवती को डांट दिया था, इसी के चलते उसने वहां काम करने से मना कर दिया था, उसके बाद युवती के परिजनों ने समझाया तो वह दोबारा से काम पर पहुंच गई, बाद में उसने आत्मघाती कदम उठा लिया, वहीं युवती के पिता विश्वनाथ ने युवती की मौत पर सवाल उठाए।    

एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया डॉक्टर के आवास में युवती ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट कारण पता लगने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी परिवार वालों ने किसी तरह की शिकायत नहीं की है, आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।                   





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ