बरेली मे विकास कार्यों की हकीकत परखने आये डिप्टी सीएम का स्वास्थ्य सुविधाओं पर रहा विशेष फोकस, 300 बेड हॉस्पिटल की OPD शुरू, हेल्थ डिपार्टमेंट के आला अफसरों को 3 घंटे मरीज देखने के निर्देश



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने जिला अस्पताल,  300 बेड हॉस्पिटल तथा कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण कर खामियों को दुरुस्त करने और मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने को कहा, शहर मे चल रहे विकास कार्यों की भी हकीकत परखी

विकास कार्यों की नब्ज टटोलने  व जिले मे चल रही परियोजनाओं को परखने बरेली दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम व प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक का स्वास्थय सुविधाओं को लेकर विशेष फोकस रहा।उन्होंने जिला अस्पताल से लेकर 300 बेड व कोविड हॉस्पिटल का दौरा कर वहां मिलने बाली खामियों पर अधिकारियों के जमकर पेंच कसें। इसके अलावा डिप्टी सीएम ने निर्माणाधीन यूनानी मेडिकल कॉलेज व स्मार्ट सिटी के तहत बन रहे कॉम्प्लेक्स  के कार्य मे खामियां मिलने पर डीएम को जांच और इसे तत्काल सही करने के निर्देश दिये। 300 बेड और कोविड हास्पिटल का दौरा कर उन्होंने 300 बेड हॉस्पिटल मे अव्यवस्थाएं मिलने पर अधिकारियों को उन्हें तुरंत दुरूस्त कराकर तत्काल ही ओपीडी शुरू कराने के निर्देश देने के साथ डिप्टी सीएम ने कोविड अस्पताल का भी बेहतर तरीक़े से संचालन करने के लिए कहा।
बुधवार की रात 8 बजे बरेली पहुंचे डिप्टी सीएम ने गेस्ट हाउस मे रात्रि विश्राम करने के बाद आज  सुबह सबसे पहले हजियापुर स्थित निर्माणाधीन यूनानी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। यहां कार्य मे कमियां मिलने पर इसे तत्काल दुरूस्त करने की निर्देश दिये।उन्होंने इसके बाद बरेली के हाट बाजार का दौरा कर  अधिकारियों से वहां उचित सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा। डिप्टी सीएम ने पिछले 5 सालो से शुरू होने की राह देख रहे 300 बेड हॉस्पिटल मे तत्काल आज से ही ओपीडी शुरू कराने के निर्देश स्वास्थ अधिकारियों को दिये, यहां कई तरह की खामियां मिलने पर उन्हें सही करने के लिए कहा। जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने ओपीडी मे बैठने बाले डॉक्टरों को चेक किया, डॉक्टरों को समय पर ओपीडी मे बैठने और मरीज़ों के साथ बेहतर व्यवहार करने के निर्देश दिये।स्वास्थ्य विभाग के बड़े अफसरों एडी हेल्थ, सीएमओ, सीएमएस, एसीएमओ  और डिप्टी सीएमओ को 3 घण्टे ओपीडी मे बैठने के आदेश देने के साथ उन्हें रोज़ाना 3 सीएचसी-पीएचसी के निरीक्षण करने का हुक्म दिया। निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने अधिकारियों से जनता को हर हाल मे बेहतर सुविधाएं देने की बात कही।निरीक्षण के अलावा उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा भी की।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ