पॉलीथिन मुक्त काशी और गंगा घाट के लिए किया जागरूक



बच्चों को बतायी मां गंगा की महत्ता, गंगा की उतारी आरती, स्वच्छता में बंटाया हाथ, ली शपथ


रिपोर्ट: प्रतीक जायसवाल

वाराणसी।  अस्सी घाट का गंगा तट पर्यावरण संरक्षण के नारों से गूंज उठा । नमामि गंगे के सदस्यों के साथ भदैनी स्थित नंदलाल बाजोरिया शिक्षा निकेतन के बच्चों ने गंदगी के खिलाफ हुंकार भरी । गंगा स्वच्छता में हाथ बंटाया तो दूसरी तरफ आरती भी उतारी । हाथों में तिरंगा लेकर स्वच्छता की शपथ ली । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बच्चों को गंगा की महत्ता के बारे में बताया । इसके पूर्व रानी लक्ष्मीबाई जन्मस्थली भदैनी स्थित स्कूल परिसर से अस्सी घाट तक पॉलिथीन मुक्त यात्रा निकाली गई । यात्रा में शामिल बच्चों ने हाथों में राष्ट्रध्वज तिरंगा और कपड़े के झोले लेकर सिंगल यूज पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने के लिए सभी को जागरूक किया। संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि बच्चों को गंगा के महत्व की जानकारी नितांत आवश्यक है । गंगा हमारे राष्ट्र जीवन का स्पंदन हैं। भारत की शाश्वत पहचान आजीविका का उपक्रम और हमारे देश की मर्यादा है । पॉलिथीन मुक्त काशी और गंगा हमारा लक्ष्य है । स्कूल की प्रधानाचार्य पूजा कश्यप ने कहा कि यदि छोटी उम्र से ही पर्यावरण संरक्षण की ललक जगाई जाए तो आगे चलकर यह लाभकारी सिद्ध होगा । आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सह संयोजिका बीना गुप्ता, सुनीता देवी, कोमल सेठ, राजेंद्र सेठ एवं स्कूल की शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ