बरेली: स्कूल के बाहर मियां-बीवी के झगड़े के बीच पत्नी से बच्चा छीनकर भागा पति, मामला CCTV में कैद



बरेली से संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। इस सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति महिला से बच्चा छीनते नजर आ रहा है। महिला उसके पीछे भागती और गिर जाती है, लेकिन अपने बच्चे को नहीं पकड़ पाती। दरअसल वीडियो में जो शख्स दिख रहा है वह महिला का पति है। दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। दोनों एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। स्कूल की छुट्टी के बाद युवक अपने बच्चे को लेने पहुंचा था, इसी बीच महिला भी पहुंची थी। महिला बच्चे को घर ले जा रही थी लेकिन उसके पति ने उससे छीन लिया। इसका पूरा घटनाक्रम स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया।

प्रेमनगर में मोहल्ला गुलाब नगर बजरिया में रहने वाली पूजा और उनके पति सुमित गर्ग में विवाद चल रहा है। 21 सितंबर को पूजा का चार साल का बेटा शिवांश स्कूल में पढ़ने गया था। स्कूल की छुट्टी होने के बाद पूजा उसे लेकर घर जा रही थी तो सुमित शिवांश को छीनकर भाग निकला। इस मामले में पूजा ने आईजी कार्यालय में शिकायत की है। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। वहीं, दूसरी ओर इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना प्रभारी वीरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि आरोपी पति शाहजहांपुर का रहने वाला है। बच्चे की तलाश में एक टीम वहां भेजी गई है।



पूजा गर्ग का कहना है कि बच्चे को छीनने के दौरान पति ने उन लोगों से मारपीट की। विरोध करने पर बच्चे को जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने अपने बेटे को पति से जान का खतरा भी बताया है।

पूजा ने इसे बच्चे के अपहरण का मामला बताया है। मगर पुलिस इससे इनकार कर रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि पति पत्नी के बीच अभी तलाक नहीं हुआ है और बच्चे की कस्टडी भी तय नहीं हुई है। ऐसे में अगर बच्चा पिता के पास भी है तो ये अपहरण का मामला नहीं है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ