कलेक्ट्रेट के रिटायर कर्मचारी का एटीएम कार्ड बदलकर 28 बार में निकालें तीन लाख 26 हजार रुपए



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ कलेक्ट्रेट के एक रिटायर कर्मचारी का एटीएम कार्ड बदलकर 28 बार में 3 लाख 26 हजार रुपए निकाल लिए, मोबाइल पर मैसेज आते रहे लेकिन बुजुर्ग को इसकी भनक नहीं लगी जब वह रुपए निकालने गए तो उनका खाता खाली हो चुका था यह सुनते ही उन्हें गहरा धक्का लगा थाना प्रेमनगर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, राजेंद्र नगर के एसबीआई एटीएम में कार्यरत गार्ड पर उन्होंने शक व्यक्त किया है, कर्मचारी नगर बाईपास पर मेगा ड्रीम कॉलोनी के रहने वाले हरिमोहन शर्मा कलेक्ट्रेट के रिटायर कर्मचारी हैं, उनकी पेंशन का खाता एसबीआई मेन ब्रांच में है, 3 अगस्त को वह राजेंद्र नगर स्थित एसबीआई एटीएम से दो हजार रुपए गार्ड अमित कुमार सिंह की मदद से निकाले थे इसी दौरान उन्होंने एटीएम कार्ड वहां तैनात गार्ड अमित को दिया था रुपए लेने के बाद वह घर वापस आ गए जब उनके पास पैसे खत्म हो गए तो 16 अगस्त को रुपए निकालने बैंक पहुंचे वहां पहुंचने पर पता लगा कि उनके खाते में रुपए नहीं है जिस पर उन्होंने पासबुक प्रिंटर कराया पता लगा कि उनके खाते में महज 764 रुपए ही बचे हैं उनके खाते से 28 बार में  326204 रुपये निकल चुके थे, एसएसआई प्रेमनगर वीपी सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी साइबर सेल को दी गई हैथाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।        

दूसरे का थमा दिया एटीएम कार्ड बदल दिया पिन नंबर _ धोखाधड़ी होने के बाद हरिमोहन शर्मा ने अपना एटीएम कार्ड चेक किया तो वह उनका नहीं था किसी और के नाम का एटीएम कार्ड उन्हें पकड़ाकर धोखेबाज ने 4 से 6 अगस्त तक उनके खाते से 3.26 लाख रुपए की राशि निकाल ली, धोखे बाजो ने उनका पिन नंबर भी बदल दिया धोखेबाज ने बरेली के अलावा शाजहांपुर और बस्ती जिले से भी रुपये निकालें हैं।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ