बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली नवाबगंज _ भाई के डांटने से नाराज दो मौसेरी बहनों ने रविवार रात को जहरीला पदार्थ खा लिया इससे उनकी हालत बिगड़ गई आनन फानन में परिजनों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक की मौत हो गई जबकि दूसरी का उपचार चल रहा है उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डांडिया फैजुल्ला गांव में पूर्व ग्राम प्रधान गिरधारी लाल और उनके साढू राजेंद्र प्रसाद परिवार के साथ रहते हैं, राजेंद्र प्रसाद मध्य प्रदेश में एक ईंट भट्टे पर मजदूरी करते है, राजेंद्र प्रसाद की बेटी तुलसी उम्र 16 वर्ष और पूर्व प्रधान गिरधारी लाल की बेटी काजल आपस में मौसेरी बहने थी, दोनों अधिकतर समय एक दूसरे के साथ बिताती थी, पुलिस के मुताबिक काजल के भाई ने रविवार को किसी बात पर उसे डांट दिया इससे गुस्साई दोनों बहनें पास के ही गांव से पेस्टी साइड की एक दुकान से जहरीला पदार्थ खरीद लाई, और दोनों बहनों तुलसी और काजल ने जहर खा लिया, हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां राजेंद्र प्रसाद की पुत्री तुलसी की मौत हो गई, जबकि पूर्व प्रधान गिरधारी लाल की पुत्री काजल का अस्पताल में इलाज चल रहा है उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
दोनों बहने टांडा सादात गांव स्थित पेस्टी साइड की एक दुकान से गेहूं में लगाने वाला जहरीला पाउडर खरीद कर लाई थी, रविवार की दोपहर दोनों बहनों ने जहरीला पदार्थ खाने के बाद अपने परिजनों और तुलसी ने मां सोमवती को जहर खाने की जानकारी दी, लेकिन तुलसी और काजल की बात का मां सोमवती को इस बात का विश्वास नहीं हुआ, कि वह ऐसा कर सकती हैं, इस पर परिजन दुकानदार के पास जानकारी लेने गए तो उसने बताया कि दोनों बहने गेहूं में मिलाने वाला पाउडर खरीद कर ले गई हैं। इसके बाद परिजनों को उनकी बात का यकीन हुआ।
बेटी की मौत की खबर सुनकर मध्य प्रदेश से दौड़ पड़े पिता _ मृतका तुलसी के पिता राजेंद्र इन दिनों मध्यप्रदेश में एक ईंट के भट्टे पर मजदूरी कर रहे हैं रविवार की शाम जब उन्हें बेटी की मौत की खबर मिली तो वह अपने घर के लिए रवाना हो गए।
सूचना पर सीओ नवाबगंज, कोतवाल अशोक कुमार काम्बोज, चौकी इंचार्ज हॉस्पिटल पहुंचे और जानकारी हासिल की।
नवाबगंज सीओ और एस एच ओ ने बताया दोनों बहने एक दूसरे से बहुत प्यार करती थी भाई के डांटने से नाराज होकर दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया इससे एक किशोरी तुलसी की मौत हो गई दूसरी बहन काजल का अस्पताल में इलाज चल रहा है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है आगे अगर कोई बात सामने आएगी तो कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
आपका विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण है, कृपया अपनी राय नीचे लिखें।