बदमाशों ने भाखड़ा पुल के पास तीन लोगों को लूटा, हाथ-पैर बांध कर गन्ने के खेत में फेंका, पीड़ितों ने थाने में दी तहरीर



बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली शाही _ शाही क्षेत्र में भाखड़ा पुल के पास सोमवार रात हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने रोड होल्डअप कर तीन लोगों के साथ लूटपाट की और उन्हें बांधकर गन्ने के खेत में डाल गए, बदमाशों के भागने के बाद पीड़ितों ने किसी तरह बंधन खोल कर पुलिस को सूचना दी, पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन न बदमाशों को तलाश करने की कोशिश की न घटना की रिपोर्ट दर्ज की, तेरी लेकर पीड़ितों को लौटा दिया गया।

गांव सीहोर में रहने वाले राजवीर के मुताबिक सोमवार को वह हल्द्वानी से एक पुरानी बाइक खरीद कर लाए थे लौटते समय शेरगढ़ के गांव सुकटिया में कुछ देर के लिए अपने दोस्त राम सिंह के घर रुके रात का समय हो जाने के कारण राम सिंह और उनके बहनोई पप्पू उन्हें बाइक से छोड़ने आए थे, सहोडा गांव के पास उन्होंने राम सिंह और पप्पू से वापस जाने को कहा लेकिन वे दोनों घर लौटने की वजह यह कहकर वहीं रुक गए कि उनके घर पहुंचने तक दे दोनों सोहड़ा में ही रुके रहेंगे, राजवीर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि रात करीब साढ़े दस बजे जैसे ही वह अपने गांव के पास भाखड़ा नदी के पुल के पार पहुंचे, वहां खड़े चार नकाबपोश बदमाशों ने उन पर तमंचा तानकार उनकी बाइक रुकवा ली इसके बाद उनके पास मौजूद पांच हजार रुपये लूट लिए और उन्हें हाथ पैर बांधकर पास ही एक गन्ने के खेत में डाल दिया, करीब आधा घंटे बाद सोहड़ा में रुककर उनके घर पहुंचने का इंतजार कर रहे राम सिंह ने उन्हें एक एक कर कई बार फोन किया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई इस पर दोनों उन्हें देखते हुए उनके गांव सीहोर की ओर बढ़े, भाखड़ा पुल पर बदमाशों ने उन्हें भी तमंचा दिखाकर रोक लिया और उनसे 26 सौ रुपए लूट लिए, उन्हें भी बांधकर गन्ने के खेत में डाल दिया, कुछ देर और रुकने के बाद बदमाश वहां से निकल गए, बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह उन्होंने अपने हाथ पैर खोलें और फोन करके गांव वालों और फिर 112 पुलिस को सूचना दी, इसके बाद ग्रामीण तो पहुंच गए मगर पुलिस नहीं पहुंची।



एक घंटे बाद पहुंची पुलिस तहरीर लेकर लौट आया _लुटे पिटे ग्रामीणों के मुताबिक सूचना देने के बाद कुछ ही देर में करीब 50 ग्रामीण लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए लेकिन रोड होल्डअप की सूचना के बावजूद पुलिस करीब 1 घंटे बाद पहुंची दुनका चौकी इंचार्ज जसवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए, पीड़ितों ने मौके पर ही तहरीर लिखकर उन्हें रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दी बताया जाता है कि चौकी इंचार्ज मैं फोन पर अपने किसी अधिकारी से बातचीत की और फिर तहरीर लेकर लौटा दिया, पीड़ितों ने बताया कि बदमाशों ने उनसे सिर्फ नगदी लूटी, मोबाइल और बाइक छोड़ गए।

जानकारी के अनुसार लंबे समय बाद हुई रोड होल्डअप की वारदात _ जिले में रोड होल्डअप की वारदात लंबे समय बाद हुई इससे पहले 2021 में दिल्ली लखनऊ हाईवे पर होल्ड की वारदात कर कई ट्रकों के लूटपाट की गई थी हालांकि कुछ महीने बाद यह वारदात करने वाले बदमाश बदायूं पुलिस के हाथों पकड़े गए थे, रोड होल्डअप की वारदात से साफ हो गया कि इलाके में पुलिस की रात्रि गश्त सिर्फ कागजों में हो रही है।

अफसरों की फटकार के बाद देर रात दर्ज की गई रिपोर्ट _ रोड होल्डअप कर लूट की वारदात के बाद भी शाही पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने में देर रात तक आनाकानी करती रही रात में मामला अफसरों तक पहुंचा तो उन्होंने शाही पुलिस की फटकार लगाई, इसके बाद रात में लूट और मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई, हालांकि रोड होल्डअप की धारा पुलिस ने फिर भी नहीं लगाई।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ