राखी बांधकर मायके से लौट रही महिला से बदमाशों ने तमंचे के बल पर डेढ़ लाख के जेवर लूटे



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली मीरगंज _ राखी बांधकर मायके से लौट रही महिला से शुक्रवार शाम को हाइवे स्थित ओवरब्रिज पर बाइक सवार दो लुटेरों ने सोने की चेन, मंगलसूत्र और कुंडल समेत करीब डेढ़ लाख के गहने लूट लिए, विरोध करने पर लुटेरों ने तमंचा तान दिया पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 



मिलक के नया गांव फाजिलनगला निवासी विपिन शर्मा पत्नी सौम्या शर्मा के साथ शुक्रवार को राखी बांधने बरेली स्थित ससुराल गए थे शाम को विपिन शर्मा मीरगंज निवासी रिश्तेदार शीलू शर्मा के साथ बरेली से लौट रहे थे मीरगंज में रिश्तेदार अपने घर चले गए विपिन पत्नी के साथ बाइक से अपने गांव जा रहे थे, मीरगंज हाईवे स्थित ओवर ब्रिज पर पीछे से बाइक पर आए दो लुटेरों ने सौम्या के गले से सोने की चैन मंगलसूत्र और कुंडल खींच लिए, पत्नी सौम्या के शोर मचाने पर विपिन में बाइक रोक ली उन्होंने विरोध करते हुए एक लुटेरे के मुंह पर लगा मास्क खींच लिया, विरोध करने पर लुटेरों ने अंटी में लगा तमंचा निकालकर उन पर तान कर जान से मारने की धमकी दी, उसके बाद लुटेरे बाइक से रामपुर की ओर भाग गए, लुटेरों के फरार होने पर विपिन शर्मा ने मीरगंज निवासी अपने रिश्तेदार और अपने परिजनों को घटना की सूचना दी, रिश्तेदार और परिजन मौके पर पहुंच गए सूचना मिलने पर मीरगंज सीओ आर के मिश्रा, एसओ सतीश कुमार मौके पर पहुंच गए पुलिस ने लुटेरों को तलाश किया लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चला विपिन शर्मा ने मीरगंज थाने में जाकर पुलिस को तहरीर दी है, मीरगंज थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया तहरीर मिलने पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस बदमाशों को तलाश कर रही है शीघ्र ही उन को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।      




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ