शीशगढ़ में डंडे से छात्र को पीटने के मामले में अध्यापक निलंबित, शिक्षक पर मुकदमा दर्ज

 

बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली शीशगढ़ _ प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को पीटने के मामले में बीएसए विनय कुमार ने कार्रवाई करते हुए सहायक अध्यापक को निलंबित करते हुए दूसरे अध्यापक पर अनुशासनिक कार्रवाई की है,साथ ही शिक्षा मित्र से स्पष्टीकरण मांगा गया है, केसोपुर गुलड़िया निवासी दुर्गा प्रसाद के बेटे देवेश को प्राथमिक विद्यालय गुलड़िया में शिक्षक ने कमरे में बंद कर डंडे से पीटा था बुधवार को शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूल पहुंचे उन्होंने आरोपी शिक्षक विकास से पूछताछ की तो वह रोने लगा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शिक्षक विकास ने छात्र को डंडा मारने की बात स्वीकार की है, शीशगढ़  इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह ने बताया कि आरोपी शिक्षक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार केसोपुर गुलड़िया के प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 1 के छात्र जिसकी उम्र 5 साल है और दूसरा बच्चा कक्षा 4 में पढ़ता है उसकी उम्र 7 साल है उनके परिजनों ने शिक्षकों पर मासूम को बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया था,  पिता ने थाना शीशगढ़ में तहरीर देकर शिक्षकों पर कार्रवाई करने की मांग की, वही बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी की प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया,  शिक्षक के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित की गई, शिक्षामित्र को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया।


जानकारी के मुताबिक आपको बताते चलें की मंगलवार को गांव केसोपुर गुलड़िया निवासी दुर्गा प्रसाद ने शीशगढ़ थाने में तहरीर दी दुर्गा प्रसाद के मुताबिक उनका बेटा देवेश प्राथमिक विद्यालय गुलड़िया में कक्षा एक में पड़ता है आरोप है कि सहायक अध्यापक विकास ने एक अन्य अध्यापक और एक शिक्षा मित्र के साथ मिलकर 20 अगस्त को गाली गलौज कर उनके बेटे को कमरे में बंद कर बेरहमी से डंडों से पीट दिया उसकी पीठ पर डंडे के निशान हैं उन्होंने अध्यापकों से शिकायत की तो उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी, छात्र के पिता ने थाने में तहरीर देकर आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

बीएसए विनय कुमार ने बताया खंड शिक्षा अधिकारी की प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर आरोपी शिक्षक विकास को निलंबित कर दिया गया है दूसरे शिक्षक के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित की गई है शिक्षामित्र को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ