फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन लाख नकली नोट बरामद किए, बाइक सवार तीन लोग गिरफ्तार पूछताछ जारी

                    
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  वाहन चेकिंग के दौरान नकली नोटों के साथ पति पत्नी समेत तीन लोग गिरफ्तार, फतेहगंज पश्चिमी नेशनल हाईवे पर देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए, पुलिस ने नकली नोटों के साथ पति पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है, जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी संजय सिंह अपनी टीम के साथ हाईवे पर रहपुरा अंडर बाईपास पर चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान बरेली की ओर से दिल्ली की ओर जा रही एक पल्सर मोटरसाइकिल आई जिस पर महिला समेत तीन लोग सवार थे, पहले तो बाइक सवार ने पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल हल्की कर वापस लौटने की कोशिश की लेकिन बाद में पुलिस के पास से होकर गुजरने की कोशिश की संदिग्ध और शक के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को रोक लिया, पुलिस ने शक के आधार पर उनकी तलाशी ली तलाशी के दौरान बैग में पांच पांच सौ के नकली नोट बरामद हुए, कुछ नोट अलग थैली में रखे हुए थे, नोटों को चेक किया तो पता चला कि सारे नोट नकली है पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास तीन लाख रुपए नकली बरामद किए गए हैं पुलिस पूछताछ पर आरोपियों ने अपना नाम शोएब, पुष्पेंद्र और पुष्पेंद्र की बीवी शीवा बताया तीनों आरोपियों को पकड़कर थाने ले आई और उनसे पूछताछ कर रही है आखिर नक़ली नोट कहां से आए और कहां ले जा रहे थे।

एसएसपी मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताबिक फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने चेकिंग के दौरान अभियुक्त शोएब, पुष्पेंद्र और पुष्पेंद्र की पत्नी शीवा को 500 रुपए के नकली नोटों के साथ पकड़ा है नकली नोटों की कीमत लगभग तीन लाख बताई जा रही है, पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना फतेहगंज पश्चिमी नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ