स्मैक तस्कर के परिजनों ने सील दुकान को 16 लाख में बेचा



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे के स्मैक तस्कर के परिजनों ने एनडीपीएस में सीज दुकान को 15 लाख 80 हजार में बेच दिया, बैनामे की प्रति सोशल मीडिया पर वायरल है, वहीं पुलिस दुकान को बेचने की जानकारी से इंकार कर रही है, फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के स्मैक तस्कर रियासत उर्फ नन्हे लगड़ा को फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने गत दिनों स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था पुलिस की कार्रवाई के बाद एक्शन में आए बीडीए ने उनके कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में स्थित आशियाना बरात घर पर बुलडोजर चलाकर उस को ध्वस्त कर दिया था पुलिस ने रियासत हुसैन और उनके परिवार की संपत्ति को सफेमा और एनडीपीएस के तहत सीज कर दी थी पुलिस ने जिस दुकान पर सीज होने का वारंट टांगा वह रियासत के पुत्रों व पत्नी के नाम है रियासत हुसैन कोर्ट में जमानत मिलने पर गत दिनों जेल से बाहर आ गया उसके पुत्र युसूफ अंसारी, मोहम्मद युनुस एवं पत्नी शकीना ने कस्बा स्थित पुराने जीटी रोड किनारे पर स्थित दुकान को 15 लाख 80 हजार रुपयों में कस्बे के रिछा के व्यक्ति को बेचने उन्होंने गत 15 जुलाई को मीरगंज तहसील में 18. 98 वर्ग मीटर एरिया की दुकान का बैनामा कर दिया फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया रियासत हुसैन की दुकान एनडीपीएस एक्ट में पुलिस ने चीज की थी दुकान का बैनामा कराने की जानकारी पुलिस को नहीं है।      




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ