श्रीकांत त्यागी मामला : सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने नोएडा पुलिस कमिश्नर को 11.50 करोड़ का भेजा मानहानि का नोटिस



नोएडा के गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी मामले में अपना नाम घसीटे जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को 11.50 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने पुलिस कमिश्नर पर बिना जांच के मीडिया के जरिये उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि श्रीकांत त्यागी ने नहीं, कमिश्नर ने मेरा नाम उछाला। मेरा जनाधार बढ़ा हुआ है और भाजपा इससे घबराती है।





मौर्य ने नोटिस की कॉपी ट्वीट करके कहा, ''पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर ने विधानसभा पास को लेकर श्रीकांत त्यागी प्रकरण में बिना जांच-पड़ताल किए गैर जिम्मेदाराना हरकत कर प्रेस के माध्यम से पूरे देश में मेरी छवि-प्रतिष्ठा एवं लोकप्रियता को धूमिल करने का प्रयास किया, उसके परिप्रेक्ष्य में मानहानि करने संबंधी कानूनी नोटिस भेजी।'' 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ