फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में एक युवक का अज्ञात शव मिलने से मची सनसनी


बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _एक युवक का शव मिलने से कस्बे में मची सनसनी लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी के अनुसार शनिवार को जानकी देवी इंटर कॉलेज के सामने नकाशे वाले बाग में युवक का 3 दिन पुराना सड़ा गला शव मिलने से कस्बे में सनसनी मच गई ,सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ललित कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, चौकी प्रभारी ललित कुमार ने लोगों से पूछताछ और जानकारी की तो अधिकतर लोगों ने स्मैकिया होने की बात कही,और कहा अधिकतर स्मैकिए नकाशे वाले बाग में झाड़ियों में बैठकर स्मैक पीते हैं, नशा ज्यादा हो जाने के कारण या किसी जहरीले कीड़े काटने के कारण युवक की मौत हो गई होगी,  वहीं युवक का शव लगभग तीन चार दिन तक झाड़ियों में पड़ा होने के कारण सड़ गया उसमें से दुर्गंध आ रही थी, चौकी प्रभारी ललित कुमार  ने युवक के शव की शिनाख्त कराई मगर कामयाबी नहीं मिल सकी,  युवक की तलाशी लेने पर कोई भी सबूत नहीं मिला पुलिस ने उसकी उम्र लगभग 30 से 35 बर्ष बता रही है युवक स्काई विलू कमीज और काला हाफ नेकर पहने है चौकी प्रभारी ललित कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ