सीनियर सिटीजन जन वेलफेयर एसोसिएशन एवं बरेली ग्रीन पार्क गुलाब बाड़ी शमशान भूमि ट्रस्ट समिति बरेली ने किया वृक्षारोपण



बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ सीनियर सिटीजन जन वेलफेयर एसोसिएशन एवं बरेली ग्रीन पार्क, गुलाब बाड़ी श्मशान भूमि ट्रस्ट समिति बरेली के संयुक्त तत्वावधान में गुलाब बाड़ी श्मशान भूमि पीलीभीत बाईपास पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया, सीनियर सिटीजन जन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रभारी अशर्फी सिंह एवं ग्रीन पार्क बरेली एवं गुलाब बाड़ी शमशान भूमि ट्रस्ट समिति बरेली के महामंत्री दिनेश दद्दा एडवोकेट आदि ने सागौन, शीशम, आम, अमरूद के पौधे लगाए गए, इस अवसर पर सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रभारी मा0 अशर्फी सिंह ने कहा कि पौधों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है पौधों के बिना हमारा जीवन अधूरा है। 

उन्होंने कहा कि वृक्ष प्रकृति की अनमोल धरोहर है, वृक्ष धरा के भूषण हैं और इनके बिना पृथ्वी सूनी सूनी है। इसलिए इनकी रक्षा की जानी चाहिए, इस अवसर पर गुलाब बाड़ी शमशान भूमि के महामंत्री दिनेश दद्दा एडवोकेट ने कहा कि हर किसी व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए और वृक्षों को अपने बच्चे की तरह देखभाल करनी चाहिए, पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग है पौधों को समय पर खाद पानी दिया जाए वृक्षों से हमें शुध हवा के साथ ऑक्सीजन भी प्राप्त होती है और वृक्षों से हमें अनेकों प्रकार के फल भी प्राप्त होते हैं, फलो के सेवन से हमारा शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त बना रहता है वृक्षों से हमें अनेकों प्रकार के फायदे मिलते हैं।

इस अवसर पर शमशान भूमि के उपाध्यक्ष तोताराम गुप्ता, मंत्री अनिल सक्सेना, कोषाध्यक्ष गिरीश चंद्र सिन्हा, रवि सक्सेना ,अरुण कुमार एडवोकेट, नवीन कुमार सक्सेना एवं सोमपाल आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए, इस अवसर सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता समाजसेवी लोग उपस्थित थे उनका का भी पौधारोपण कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ