विभाजन की विभीषिका को याद कर नम हुई आंखें, भाजपाइयों ने निकाला मौन जुलूस



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ भारत के विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस पर भाजपाइयों ने स्मृति दिवस मनाया, मुख्य अतिथि मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया, उसके बाद भाजपाइयों ने कस्बे कि नगर पंचायत से मौन जुलूस निकालते हुए कस्बे की मेन बाजार और लोधी नगर चौराहे होते हुए स्टेशन रोड तक जुलूस निकाला गया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना ने कहा देश के लाखों लोगों ने अपनी कुर्बानी देकर देश को आजाद कराया बंटवारे के समय हुए कत्ले आम को याद कर लोग आज भी शहर उठे हैं, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान ने कहा विभाजन की विभीषिका को याद कर लोगों की आंखें नम हो जाती हैं इसी दिन को कैसे भुला जा सकता है 14 अगस्त 1947 को जहां एक और अंग्रेजों की गुलामी से देश को आजादी मिल रही थी, यदि विभाजन ना हुआ होता तो दुनिया का नक्शा कुछ और होता और भारत उसमें सर्वोच्च होता, इस मौके पर यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री रमन जायसवाल ने भी विभाजन का दर्द बयां किया, उन्होंने कहा 15 अगस्त कई मायनों में ऐतिहासिक है 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, 15 अगस्त के बाद सभी लोग 17 अगस्त को अपने घरों में लगे तिरंगे को सम्मान पूर्वक के साथ उतारकर सुरक्षित रखने को कहा, रमन जायसवाल ने प्रमुख सेनानियों ने विभाजन के समय के अनुभव साझा किए, सभासद ठाकुर संजीव सिंह ने भी विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस पर देश के विभाजन का दर्द बयां किया,इस मौके पर कई और लोगों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। 



फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत चेयरमैन कृष्ण पाल मौर्य के द्वारा नगर पंचायत में चित्र प्रदर्शनी लगाई गई चित्र प्रदर्शनी के जरिए देश के विभाजन का दर्द बयां किया गया, लोगों ने विस्थापना और पलायन की कहानी को दिखाया गया, इसके बाद चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया, इस मौके पर मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा,पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, मंडल उपाध्यक्ष अमित साहू, रमन जयसवाल, संदीप गुप्ता, संजीव शर्मा, चक्रवीर सिंह चौहान, सभासद ठाकुर संजीव सिंह, कन्हैया लाल, सभासद अनिल सिंह, गौरव चौहान, राघवेंद्र सिंह, कैलाश शर्मा, सौरभ पाठक, आशीष अग्रवाल, सूचित अग्रवाल, कविश गंगवार उर्फ राहुल, जतिन चौहान, अमन सिंह, आदि लोगों के अलावा कस्बे के प्रमुख समाज सेवी, सम्मानित, गणमान्य व्यक्तियों के अलावा नगर पंचायत के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ