बरेली: अमृत महोत्सव को सफल बनाने को लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने की बैठक



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  कस्बे में आज तारा गर्ल्स स्कूल फतेहगंज पश्चिमी में अमृत महोत्सव को लेकर फतेहगंज पश्चिमी की प्राइवेट स्कूल प्रबंधक एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में विद्यालयों के अनेक बिंदुओं पर चर्चा हुई इसके बाद अनेक वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें संरक्षक दिनेश पांडे जीने बताया कि कोरोना काल  के बाद आज मीटिंग का भव्य आयोजन किया गया सभी लोग एसोसिएशन के अनुरूप कार्य करें अगर किसी कोई परेशानी है तो उस पर चर्चा परिचर्चा मीटिंग के माध्यम से हो सकती है उनोने कहा देश आजादी का 75 बा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में हम सब इसे अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं सभी लोग अपने अपने घरों पर एक झंडा अवश्य लगाएं सह संरक्षक तुषेन्द  यदुवंशी ने लोगों से अपील की की सभी विद्यालय वाले आपसी सामंजस्य बनाकर कार्य करें और अपने अपने विद्यालय को सुव्यवस्थित ढंग से उन्नति के पथ पर आगे बढ़ाएं मुख्य अतिथि नगर चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि आप सब प्रबंधक बच्चों के भविष्य को सवारने का काम करते हैं आपके ही पढ़ाई बच्चे देश का भविष्य हैं आप लोग रैली के माध्यम से बच्चों में देशभक्ति की भावना उत्पन्न करें पढ़ाई के साथ साथ उन्हें राष्ट्रप्रेम भी सिखाए अध्यक्ष अजय सक्सेना ने अपने संबोधन में सभी आए आगंतुकों का आभार प्रकट किया और एक बड़ी रैली के माध्यम से नगर के लोगों को जागृत करने का आह्वान किया कार्यक्रम का संचालन केसी शर्मा ने किया इसके बाद तारा गर्ल्स स्कूल से नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी तक तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें भारत माता की जय वंदे मातरम के नारों से कस्बा गुंजायमान हो उठा इस यात्रा में अखिल विश्व गायत्री परिवार भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला समन्वयक राजीव जौहरी, गायत्री चेतना केंद्र के ट्रस्टी आशुतोष तिवारी ने भाग लिया, इस अवसर पर यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमन जयसवाल, जय मां भगवती के स्कूल प्रबंधक राजेश सक्सेना, एनडीएस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुधीर शर्मा, ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक केसी शर्मा, तारा गर्ल्स स्कूल के प्रबंधक तुषेद्र यदुवंशी, प्रेटी पेटल्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक दिनेश पांडे, प्रशांत पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अनुज सिंह प्रधानाचार्य ओमपाल यदुवंशी, सुभाष पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुभाष सक्सैना, जितेंद्र सिंह, डॉक्टर अनूप सिंह, मनोज कुमार, राजीव मिश्रा, ओमेंद्र सिंह चौहान, नरसिंह, आबिद हसन, जाकिर हुसैन, मुनीश राठौर, कुलदीप, शंकर लाल गंगवार, शिक्षक नेता गंगवार अरविंद शीतल आदि गणमान्य प्रबंधक उपस्थित रहे।        




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ