खाद व्यापारी के गोदाम पर पुलिस ने छापा मारकर 500 लीटर मिलावटी डीजल पकड़ा, आरोपी गिरफ्तार



बरेली से संवादाता डॉक्टर प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली शीशगढ़ _ पुलिस ने कस्बे के एक खाद व्यापारी के गोदाम पर मंगलवार को छापा मारकर 500 लीटर मिलावटी डीजल पकड़ने के साथ ही एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया, सूचना पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने सैंपल लेकर मिलावटी तेल को एक कोटा डीलर के सुपुर्द कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है, शीशगढ़ इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह सूचना पर उन्होंने पुलिस बल के साथ गिरधरपुर के पास मैंन रोड पर जय हनुमान डीजल पेट्रोल पंप के सामने डीके देवल के गोदाम पर छापा मारा जहां एक पिकअप से मिलावटी डीजल उतार कर कैनों में भरा जा रहा था, पिकअप को थाने में खड़ा करवा दिया गया है साथ ही तेल विक्रेता डीके देवल को हिरासत में लेकर खाद विभाग को सूचना दे दी गई।                              

खाद्य विभाग के मीरगंज अधिकारी विवेक श्रीवास्तव व सप्लाई इंस्पेक्टर मीरगंज सुनील भटनागर टीम के साथ थाने पहुंचे, पकड़े गए 500 लीटर मिलावटी डीजल की मात्रा चेक करने पर डीके देवल से डीजल की खरीद रसीद मांगी गई, लेकिन रसीद ना दे पाने पर तेल का सैंपल लेकर जांच को भेज दिया, डीजल कस्बे के ही कोटा डीलर रामौतार के सुपुर्द कर आरोपी डीके देबल को पुलिस हिरासत में ले लिया है।                        




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ