मीरगंज 42 वकीलों ने एल्डर कमेटी के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा



बरेली से संवाददाता डॉ. मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली मीरगंज _ बार चुनावों को लेकर तहसील के वकीलों में उठा पटक हो गई बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश रोहिल्ला के साथ 42 वकीलों ने एल्डर कमेटी के अध्यक्ष को ज्ञापन देकर बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव कराने की मांग की है।                            

उल्लेखनीय है कि अध्यक्ष सुनील कुमार ने गत बैठक में चुनाव लड़ने को निर्धारित एक्टिव प्रैक्टिस की समय सीमा करने का प्रस्ताव पास होने का दावा किया था सचिव भेजें प्रस्ताव पर बार कौंसिल उत्तर प्रदेश द्वारा कोई निर्णय करने के बाद ही चुनाव कराने की बात कह चुके हैं वहीं कुछ वकील ऐसा कोई प्रस्ताव पास न होने का दावा कर रहे है।

बार अध्यक्ष ने गत बैठक से पूर्व बार भवन पर पूर्व अध्यक्ष हबीबुल खां और सचिव चंद्रपाल गंगवार को निष्कासित करने का नोटिस चस्पा करा चुके हैं नोटिस में 3 पूर्व अध्यक्ष की सदस्यता शुल्क की रसीदें निरस्त करने का उल्लेख किया गया था वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश रोहिल्ला ने बताया माडल बायलॉज के पैरा 54 के अनुसार कार्यकारिणी का कार्यकाल खत्म होने से एक माह पहले चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जानी चाहिए उन्होंने कहा कार्यकारी का कार्यकाल 4 अगस्त को खत्म हो रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ