एडमिट कार्ड जारी ना होने से आईटीआई के छात्रों के प्रैक्टिकल छूटे



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली आंवला _ एडमिट कार्ड जारी ना होने के कारण आईटीआई के छात्र प्रयोगात्मक परीक्षा से वंचित रह गए, प्रशिक्षार्थियों ने संस्थान गेट पर नारेबाजी शुरू कर दी, सूचना पर तहसीलदार आरडी वर्मा पहुंचे, फोन पर प्रिंसिपल से बात कर छात्राओं की परीक्षा जल्द कराने का आश्वासन दिया।   

प्रशिक्षार्थियों का सोमवार को प्रैक्टिकल होना था लेकिन काफी छात्रों के एडमिट कार्ड नहीं आए इस पर छात्रों ने गेट पर हंगामा शुरू कर दिया, छात्र अभिषेक चौहान, अभिषेक शर्मा, महेश पाल, अशोक सागर, पुष्पेंद्र उपाध्याय, मनीष, रितिक शर्मा ने बताया कि संस्थान में भ्रष्टाचार फैला है जिन्होंने सुविधा शुल्क दिया उनके एडमिट कार्ड आ गए, विद्यार्थी परिषद छात्र नेता विनोद कुशवाहा की सूचना पर तहसीलदार आर डी वर्मा भी पहुंचे, छात्रों ने बताया कि उनका पंजीकरण और वेरीफिकेशन हो चुका है लेकिन उसके बाद में उनके एडमिट कार्ड नहीं आई है तहसीलदार ने संस्थान प्रिंसिपल रामप्रकाश से फोन पर बातचीत कर छात्रों को जल्द ही परीक्षा कराने का आश्वासन दिया।        



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ