Electric AC सिटी बसें अब बरेली से शाही और नवाबगंज तक चलाई जाएंगी



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  कमिश्नर के आदेश पर इलेक्ट्रॉनिक एसी बसों के रूट का विस्तार, परिवहन निगम ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इलेक्ट्रॉनिक एसी सिटी बसें अब बरेली से शाही तक चलाई जाएंगी, और रिठौरा तक जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक एसी सिटी बसों का संचालन नवाबगंज तक होगा।

मिली जानकारी के अनुसार स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संचालित होने वाली इलेक्ट्रॉनिक एसी सिटी बसों के रूट का विस्तार किया जाएगा, बरेली से फतेहगंज पश्चिमी तक जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक एसी बसें अब शाही तक चलाई जाएंगी, और जो इलेक्ट्रॉनिक एसी बसें रिठौरा तक जाती हैं, उनका संचालन नवाबगंज तक होगा, कमिश्नर के आदेश पर इलेक्ट्रॉनिक एसी बसों के रूट का विस्तार का फैसला परिवहन निगम ने लिया है, इस सुविधा से ग्रामीण जनता को बेहद लाभ होगा।    
            


पिछले दिनों मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने सभागार में बरेली सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक मंडल की द्वितीय बैठक ली, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक बसों के रूट विस्तार पर चर्चा की गई, कमिश्नर ने कहा कि देहात मार्गों पर चलने वाले इलेक्ट्रॉनिक एसी बसों का यदि विस्तार कर दिया जाए तो जनता को अधिक लाभ होगा, रिठौरा तक जाने वाली बसों को नवाबगंज और फतेहगंज पश्चिमी तक चलने वाली बसों को शाही तक चलाया जाए, और रिठौरा वाली ई बस का संचालन नवाबगंज तक किया जाने का लगा है, परिवहन निगम के आर एम आरके त्रिपाठी ने बताया, कि स्मार्ट सिटी के तहत 25 ई बसों का संचालन किया जाना है, अभी तक 15 बसें हैं, 10 बसें और मिलने वाली हैं,अब  इलेक्ट्रॉनिक एसी बसें अब बरेली से शाही तक चलाया जाएगा, और रिठौरा तक जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक एसी बसों का संचालन नवाबगंज तक होगा।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ