बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली मीरगंज _ कस्बे के वरिष्ठ व्यापारी भाजपा नेता के गोदाम से शनिवार की रात चोर 200 बोरी मिर्ची चोरी कर फरार हो गए, मिर्ची की कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है, भाजपा नेता के पुत्र ने मीरगंज थाने में तहरीर दी है, पुलिस जांच में कई अहम सुराग मिले हैं पुलिस की टीम व्यापारी को लेकर सोरों गई है, जानकारी के अनुसार मीरगंज के मोहल्ला ललितपुरी निवासी अमरनाथ गुप्ता भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष हैं और उनका पुत्र नीरेश गुप्ता बूथ अध्यक्ष है नीरेश गुप्ता का ललितपुरी मोहल्ले में बलू पुरा गांव के नजदीक गोदाम है गोदाम में मजदूर मिर्च के डंठल काटते हैं पिता पुत्र के बड़े व्यापारी हैं उनका आदर्श ट्रेडिंग नाम से कंपनी है, नीरेश गुप्ता और मजदूर शनिवार रात 8 बजे गोदाम बंद करके घर चले गए, चोर गोदाम के शटर काटकर उसमें रखी मिर्च की 200 बोरी चोरी कर ले गए, चोर जाते समय सर नीचे कर गए, रविवार की सुबह नौकर और पिकअप चालक मजदूरों को मिर्च देने के लिए गोदाम गए तो मिर्ची की 200 बोरी गायब थी, सूचना मिलने पर भाजपा नेता अमरनाथ पुत्र नीरेश गुप्ता के साथ मौके पर पहुंच गए, भाजपा नेता ने पुलिस को घटना की सूचना दी, भाजपा नेता के पुत्र ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी, व्यापारी ने बताया चोरी हुई मिर्च की कीमत करीब 25 लाख रुपये है, मिर्च व्यापारी और पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, तहसील रोड के मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक कैंटर कैद हुआ है, कैंटर तहसील रोड से 3.50 बजे निकला है उसमें बोरे भरे हैं मिर्च व्यापारी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से डंडीदार मिर्च ट्रकों से मंगा कर परसा खेड़ा के नटराज कोल्ड स्टोर में रखते हैं, कोल्ड स्टोर से दूसरे तीसरे दिन पिकअप गाड़ी से मिर्च के बोरे गोदाम में आते हैं,
भाजपा नेता अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि चोरों ने कटर से शटर के हुक कांटे इसके बाद चोर गोदाम में घुस गए,और 200 बोरी मिर्च चोरी कर ले गए जिसकी कीमत 25 लाख रुपये है,
तहसील मीरगंज में भाजपा नेता के गोदाम में हुई चोरी से भाजपा नेताओं में आक्रोश है, पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष शर्मा, विधानसभा प्रभारी भगवान सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख राजीव गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, फतेहगंज पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान ने पुलिस से घटना का शीघ्र खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है, मीरगंज में भाजपा नेता के घर हुई चोरी के मामले में मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा ने मीरगंज सीओ और थाना प्रभारी से बात कर चोरी का जल्द से जल्द खुलासा करने की बात कहीं।
0 टिप्पणियाँ
आपका विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण है, कृपया अपनी राय नीचे लिखें।