मीडिया के क्षेत्र में हैं रोजगार की असीम संभावनाएं



पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे छात्र किताबी ज्ञान के साथ प्रैक्टिकल पर करें ध्यान केंद्रित

महादेव में 17 दिवसीय कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, दर्जनों पत्रकार हुए सम्मानित


प्रतीक जायसवाल की रिपोर्ट

वाराणसी। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बरियासनपुर (चिरईगांव) स्थित महादेव पीजी कॉलेज में शुक्रवार को पत्रकारिता विभाग द्वारा पत्रकारिता एवं जनसंचार में रोजगार की संभावनाएं एवं चुनौतियां विषयक भव्य सेमिनार का आयोजन किया गया। 

इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए देश के जाने-माने पत्रकार पदम पति शर्मा ने कहा कि सूचना क्रांति के दौर में पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए समूची दुनिया में रोजगार की असीम संभावनाएं हर वक्त विद्यमान हैं। उन्होंने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता की गति काफी तेज हुई है। खबरों के प्रवाह में तमाम चुनौतियों के बावजूद आज भी प्रिंट मीडिया पर आम लोगों का अटूट विश्वास बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं को प्रैक्टिकल नॉलेज पर ध्यान अवश्य केंद्रित रखना होगा। क्योंकि  पत्रकारिता की दुनिया में यही प्रयोगिक कार्य वह दक्षता ही आपको नौकरी भी दिलाएगा। 

उन्होंने महादेव पीजी कॉलेज एवं पत्रकारिता विभाग की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए देश के तमाम मीडिया संस्थानों व रिपोर्टिंग के दौरान विदेशी दौरों में कार्य अनुभव  को विस्तार से बताया। 

इस अवसर पर  वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष पांडेय ने कहा कि पत्रकारिता एक विशिष्ट विधा है इसलिए इस में रोजगार भी दक्षता के आधार पर मिलता है। गुरु शिष्य परंपरा वाले देश भारत में हर छात्र को अपने गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए तभी उन्हें संपूर्ण ज्ञान भी प्राप्त होगा। तमाम वैश्विक चुनौतियों के बावजूद आज भी हिंदी पत्रकारिता का विशिष्ट स्थान बरकरार है। 

विषय प्रवर्तन करते हुए पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर लोकनाथ पांडेय ने कहा कि पत्रकारिता जनसंचार की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को जीवन में रोजगार के असीम अवसर मिलते रहते हैं। अब तो पत्रकारिता एवं मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई इंटर में भी शुरू हो चुकी है। जीवन में कैरियर के साथ पद प्रतिष्ठा और देश के रचनात्मक विकास में महत्वपूर्ण योगदान करना चाहते हैं, तो छात्रों के लिए पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रम में ढेरों अवसर छिपे हुए है। इस विषय के पारंगत छात्र - छात्राओं को विभिन्न मंत्रालयों, केंद्रीय विश्वविद्यालय, केंद्र व राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अलावा तमाम औद्योगिक संस्थानों व फिल्म, विज्ञापन के साथ देश के तमाम  प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में दक्ष लोगों की मांग बनी हुई है।

स्वागत भाषण करते हुए महादेव पीजी कॉलेज के प्रबंधक अजय सिंह ने कहा कि मीडिया को सर्वदा सकारात्मक भूमिका निभाते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता जनसंचार कोर्स करने के बाद छात्रों को मीडिया संस्थानों में तमाम पटल के रिपोर्टर, कैमरामैन कंटेंट राइटर, प्रूफ्रीडर्स के साथ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में तमाम सरकारी नौकरियां भी मिलने की संभावना हर वक्त रहती है, जिसका फायदा छात्रों को अवश्य उठाना चाहिए। पत्रकारिता की डिग्री लेने वाले होनहार छात्र -छात्राएं स्वयं के साथ देश के आर्थिक सामाजिक विकास में भी बेहद सहायक सिद्ध हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि महादेव के पत्रकारिता विभाग को हर संसाधन से लैस कर छात्र हित के लिए हर वह कार्य करेंगे जो जरूरी है। 

कॉलेज के प्राचार्य डॉ दयाशंकर सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कॉलेज के शैक्षणिक गतिविधियों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले दक्ष लोगों के लिए रोजगार रोजगार के तमाम अवसर हर वक्त विद्यमान है । इस विषय की पढ़ाई में देश सेवा के साथ समाज सेवा का भी महत्वपूर्ण कार्य समाहित है। 

शुरू हुए सेमिनार के साथ शुक्रवार को 17 दिवसीय कार्यक्रम का भी भव्य शुभारम्भ हो गया जिसमें खेलकूद, रेस गायन, वादन की तमाम प्रतियोगिताएं आयोजित है। इस अवसर पर एक सांध्य दैनिक के संपादक भारतेंदु तिवारी ने कहा कि उन्होंने स्वयं पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद अपना मीडिया संस्थान खोला है जो हमारे गुरु जनों की देन है। इस अवसर पर पत्रकारिता में विशिष्ट योगदान के लिए वरिष्ठ पत्रकार पदम् पति शर्मा, आशुतोष पांडेय, सुरेंद्र पांडेय, प्यारे लाल यादव , देव मणि त्रिपाठी, राजेश चौबे, हवलदार सिंह, उत्पल मुखर्जी दादा, भारतेंदु तिवारी, अनिल अग्रहरि, हेमंत मिश्रा , सत्येंद्र उपाध्याय, भास्कर प्रसाद ,प्रेमनाथ सिंह समेत तमाम पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सुरुचिपूर्ण संचालन अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष गौरव मिश्रा एवं नेहा शुक्ला ने किया। इस अवसर पर अवनीश सिंह , विनोद सिंह, डॉक्टर संजय मिश्र, मारुति नंदन मिश्र, डॉ मोहन सिंह ,भीम शंकर मिश्र, डॉ. राजेश कुमार ,डॉ. स्वतंत्र प्रकाश, डॉ. अंजलि मौर्य , डॉ. प्रियंका सिंह यादव, श्वेता सिंह, अबरार अहमद धर्मेंद्र राजभर, पीयूष पटेल समेत तमाम प्रवक्ता व कॉलेज की छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ