दूधमुंहे बेटे को छीन कर पत्नी को दे दिया तीन तलाक, पति समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज



बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ दहेज को लेकर विवाद के बाद ससुरालियों ने दूधमुंहे बेटे को छीन लिया महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया पति ने उसे तीन तलाक भी दे दिया थाना इज्जत नगर में पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है इज्जत नगर में पीरबहोडा की रहने वाली महिला का निकाह सीबी गंज में सहसिया हुसैनपुर के रहने वाले नईम के साथ 2 साल पहले हुआ था उनका 1 साल का बेटा है आरोप है कि दहेज को लेकर ससुराल वाले आए दिन मारपीट करते थे बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करते थे 8 जुलाई को रात 10 बजे बेटी के ससुराल में रहने वाले पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि उनकी बेटी को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया है महिला के पिता अपनी बहन के साथ रात 11 बजे बेटी के घर पहुंचे आरोप है कि ससुराल वालों ने उसे पीटा 1 साल के बेटे को छीन कर गर्भवती हालत में महिला को घर से निकाल दिया और तीन तलाक दे दिया मामले की शिकायत इज्जत नगर थाना पुलिस से की गई पति नईम, ससुर हसन खां, सास भूरी, ननद चमक, मामा हनीफ उर्फ भूरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।                     



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ