अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  थाना क्षेत्र के गांब धनेटा   शीशगढ़ रोड पर काफी समय से बंद पड़े  एक भट्टे की जमीन से पुलिस ने अज्ञात युवक का शव वरामद किया है। शव कई दिन पुराना लग रहा है।उसके चेहरे पर तेजाब डालने जैसा प्रतीत हो रहा है।शव मिलने से मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

पुलिस ने क्षेत्र के लोगो को दिखाया लेकिन शनाख्त नही हो सकी। पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के धनेटा- शीशगढ़ रोड पर ईंट के भट्टे की जगह में एक सरदार जी प्लाटिंग कर रहे है। वही पर  से पुलिस को सूचना मिली कि किसी अज्ञात युवक का शव भट्टे की जमीन में पड़ा है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस के मुताबिक करीब 30 बर्षीय  युवक का शव कई दिन पुराना लग रहा था। उसके मुंह और आंख खून से सने हुये थे। गले पर भी चोट के निशान थे। पहचान मिटाने को उसके चेहरे पर तेजाब भी डाला गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के ग्रामीणों से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की। लेकिन  शनाख्त नही हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।मृतक हरी बड़े चैक की कमीज व नीली चैकदार पेंट पहने हुये था।और पेंट की जेब में गुटखा के पैकिट निकले है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ