सावन 2022: सावन के पहले दिन महादेव की जय-जयकार के साथ बाबा विश्वनाथ के दरबार में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़



सावन के पहले दिन देवाधिदेव महादेव की नगरी मानी जाने वाली काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शनों के लिए सुबह से भक्तों की भीड़ लगी हुई है। मंदिर का चप्पा चप्पा बोल बम की जय-जयकार से गूंज रहा है। काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद ये पहला सावन है जब शिव भक्त काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे हैं। सावन के पहले दिन काशी बाबा विश्वनाथ के रंग में रंगी नजर आ रही है।

मंदिर प्रशासन ने भी पूरी व्यवस्था की हुई है ताकि भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। गुरुवार को सावन के पहले दिन मंगला आरती के बाद भक्तों के लिए बाबा के मंदिर के कपाट खोल दिए गए। काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की सुबह से ही भीड़ है। भक्त बाबा का जलाभिषेक कर रहे हैं। हर साल सावन के पूरे महीने बाबा विश्वनाथ का भक्त ऐसे ही सुबह से लेकर रात तक जलाभिषेक कर बाबा को प्रसन्न करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ