पीएम साहब, गरीब़ों की है बात-सुनें हमारी आवाज - पूर्व उपाध्यक्ष ने लिखा पीएम मोदी को पत्र



रिपोर्ट: प्रतीक जायसवाल

वाराणसी, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने आज मंगलवार को प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय पर कार्यालय प्रभारी शिवशरण पाठक को पत्र देकर प्रधानमंत्री से 7 जुलाई को मिलने का समय मांगा।

शैलेंद्र सिंह एक लंबे समय से चौकाघाट लहरतारा पुल के नीचे बने नाइट मार्केट को प्राइवेट एजेंसी को देने के प्रशासन के फैसले का विरोध कर रहे हैं  और अब तक ज़िला प्रशासन उनकी मांगों पर कोई विचार नही किया।
 

सिंह ने पत्र लिखा है माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी। वाराणसी स्मार्ट सिटी की ओर से चौकाघाट-लहरतारा फ्लाइओवर के नीचे नाईट मार्केट बसाया जा रहा है। इसमें 54 दुकानें बनी हैं। इसे एक निजी कंपनी को आवंटित किया जा रहा है जो गरीबों के प्रति अन्याय  है। इससे बेरोजगारों को रोजगार के अवसर नहीं मिलेंगे। निजी कंपनी मनमानी करेगी। इस मुद्दे पर हमने मंडलायुक्त व नगर आयुक्त से मुलाकात की थी। जिम्मेदार दोनों अधिकारियों से दुकानों का आवंटन निजी कंपनी को नहीं करने की गुजारिश किया था। पत्र के माध्यम से आपके संसदीय जनसंपर्क कार्यालय को अवगत कराया था। मुख्यमंत्री कार्यालय तक बात रखा था लेकिन अब तक स्मार्ट सिटी की ओर से आवंटन का प्रारूप नहीं बदला गया।
अतः आपसे निवेदन है कि गरीबों की खातिर व्यक्तिगत तौर पर हस्तक्षेप कर नाइट मार्केट की दुकानों का आवंटन प्रारूप बदलवाने की कृपा करें। इससे ठेला पटरी कारोबारियों को एक बेहतरीन मौका मिल सकेगा। 

अनुरोध यह है कि सात जुलाई को काशी प्रवास के दौरान एक छोटी सी मुलाकात का अवसर दे दें तो आपके समक्ष हमारे साथ स्थानीय गरीब ठेला पटरी कारोबारी का एक प्रतिनिधिमंडल पूरी बात रख सकें जिससे गरीबों को न्याय मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ