नगर पंचायत ने पॉलिथीन मुक्त अभियान के तहत रैली निकालकर दुकानदारों को जागरूक कर पॉलिथीन का उपयोग न करने की सलाह दी



बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी  चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षक के लिए स्कूली छात्र छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली, इस दौरान नगर पंचायत कर्मचारियों, स्कूल के छात्र-छात्राओं , व्यापारियों और कस्बे के लोगों को पॉलिथीन मुक्त रखने के लिए शपथ दिलाई गई।



जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी की तरफ से चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य के नेतृत्व में पॉलिथीन बंद करो एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें नगर के सभी व्यापारियों से अनुरोध किया गया कि वह दुकानों पर पॉलीथिन का उपयोग बंद करें और कपड़े के थैले का इस्तेमाल करें इस रैली में यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज , रेड रोज पब्लिक स्कूल ,ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल, जय मां भगवती पब्लिक स्कूल, दया दृष्टि पब्लिक स्कूल, प्रेटी पेटल्स किड्स जोन, एन डी एस पब्लिक स्कूल, तारा गर्ल्स स्कूल, सरकारी  प्राथमिक विद्यालय आदि स्कूल के बच्चों ने भाग लिया बच्चों ने एक नारे के माध्यम से आमजन को संदेश दिया के पर्यावरण बचाना है जीवन स्वच्छ बनाना है तो पॉलीथिन का उपयोग बंद करें चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोगों को पॉलीथिन का उपयोग बंद करना चाहिए सामान आदि की खरीदारी के लिए हमें घर से थैला लेकर चलना चाहिए, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना ने लोगों से अपील की एक प्रयास जीवन में बदलाव ला सकता है हमें पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करना है क्योंकि यह कभी नष्ट नहीं होती एस के रूप में बदलाव हो जाता है सरकार इस दिशा में कठोर से कठोर कदम उठाने जा रही है, यूनिक मॉडल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रमन जयसवाल ने अपने विचार व्यक्त कर लोगों से पॉलिथीन योजना करने की सलाह दी और पॉलीथिन के दुष्प्रभाव के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम ने टैंपू में लगे लाउडस्पीकर से दुकानदारों को चेतावनी देकर कहा कोई भी पॉलिथीन का उपयोग ना करें नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी , इस अवसर पर नगर पंचायत के जेई और सोहनलाल, जगदीश शर्मा, जयप्रकाश, गंगाराम ,यूनुस, अंशुल, एवं  विद्यालयों के स्कूल प्रबंधक रमन जायसवाल, अजय सक्सेना, केसी शर्मा , दिनेश पांडे, राजेश सक्सेना , सुधीर शर्मा, तूषेनद्र यदुवंशी, वालेदीन पाल, संगीता, कमलेश, एवं कस्बे के व्यापार मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा, सभासद ठाकुर संजीव सिंह, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, राजकुमार कश्यप आदि कस्बे के सम्मानित और गणमान्य लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ