मेरठ: कांवड़ खंडित होने पर मचा बवाल, कांवड़ियों ने आरोपी को पीटा, SP सिटी की गाड़ी तोड़ी



यूपी के मेरठ में कांवड़ खंडित किए जाने को लेकर बवाल हो गया। कांवड़ खंडित होने के बाद कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए कांवड़ियों ने आरोपी को जमकर पीटा और पुलिस चौकी के बाहर खड़ी कार में तोड़फोड़ कर दी। एसपी सिटी की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। डीएम-एसएसपी मौके पर पहुंचे और काफी मान मनोव्वल के बाद जैसे तैसे स्थिति को संभाला। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और कांवड़ियों को उकसाने वाले कुछ लोगों को चिह्नित किया है और इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। 

 कांवड़िये हरिद्वार से जल लेकर शिवालयों की ओर लौटने लगे हैं। शनिवार को राजस्थान के जिला भरतपुर स्थित ग्राम सीकरी के 35 कांवड़ियों का जत्था विशाल कांवड़ के साथ कंकरखेड़ा हाईवे स्थित शिविर में विश्राम कर रहा था। आरोप है कि बाइक सवार दो युवकों ने उनकी कांवड़ खंडित कर दी। यह देख कांवड़ियों ने शोर मचा दिया। देखते ही देखते बवाल हो गया। कांवड़ियों की भीड़ जुट गई। बाइक सवार एक युवक को भीड़ ने दबोच लिया और जमकर पीटा। किसी तरह भीड़ से छुड़ाकर पुलिस उसे कृष्णा पब्लिक स्कूल वाली चौकी ले आई लेकिन कांवड़िये वहां भी आ गए।

आरोपी को उन्हें सौंपे जाने की मांग पर अड़ गए। हंगामे की सूचना पर एसपी सिटी विनीत भटनागर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के सामने गुस्साए कांवड़ियों ने चौकी में तोड़फोड़ कर दी। चौकी के बाहर खड़ी कार को क्षतिग्रस्त करने के बाद एसपी सिटी की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी। डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया। करीब चार घंटे तक हाईवे पर हंगामा होता रहा। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया, कांवड़ खंडित होने पर हंगामा हुआ था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। कुछ ऐसे लोग भी चिह्नित किए गए हैं, जिन्होंने कांवड़ियों को उकसाने का काम किया। उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ