बकरीद एवं कावड़ यात्रा के मद्देनजर थाने में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ थाना इज्जत नगर बैरियर नंबर 2 चौकी परिसर में बकरीद एवं कांवर यात्रा को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में प्रमुख समाज सेवी, संभ्रांत, एवं गणमान्य व्यक्ति के अलावा क्षेत्र के हिंदू मुस्लिम समुदाय  के लोगों के साथ बैठक की, पीस कमेटी की मीटिंग में इंस्पेक्टर रेखा चौहान ने संबोधित करते हुए कहां बकरीद और कावड़ यात्रा के मद्देनजर पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया है सभी लोग मिलजुल कर त्योहार मनाए किसी प्रकार की नई परंपरा ना डालें, बकरीद पर किसी प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी नहीं होगी। कोई भी खुराफाती यदि खुराफात करता है तो आप लोग तुरंत पुलिस को सूचित करें , नई परंपरा डालने या माहौल खराब करने की कोशिश करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा, सभी लोग अपने-अपने तोहार आपसी भाईचारा और शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं।

पीस कमेटी की मीटिंग में इंस्पेक्टर रेखा चौहान ने बताया शासन प्रशासन की तरफ से कावर यात्रा पर सरकार की तरफ से इस बार नियम बद्ध तरीके से छूट है लेकिन डीजे का पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। ऐसे में कम आवाज के माध्यम से ही गाने बजाए जाएं। चौकी प्राभरी नरेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था से त्योहार मनाए, कहीं कोई दिक्कत व गड़बड़ी होने की सूचना तत्काल दें , जिससे समय रहते निदान हो सके।कोई व्यक्ति यदि अफवाह फैलाते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर ,रामलाल, निषाद, इब्ने अली जाफरी, फ़राज़ खान, सज्जू, संदीप अग्रहरी आदि लोगों के अलावा प्रमुख समाज सेवी, संभ्रांत और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।                     




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ