बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ आज सुबह कस्बे के जानकी इंटर कॉलेज से होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिरने पर भगदड़ मच गई बच्चों ने भाग कर जान बचाई, तार टूटने के बाद बच्चों की खड़ी साईकिलों में जाकर अटक गया। बिजली विभाग की लापरवाही और उदासीनता लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। रोज ही ऐसी घटनाएं हो रही है जिसमें तार टूटकर गिरने या एलटी लाइन में हाईवोल्टेज करंट उतरने से लोगों की मौत होती है लेकिन तब भी बिजली विभाग की नींद नहीं टूट रही है।जब हादसा होता है तब सुध आती है।
फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के जानकी देवी इंटर कालेज के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन का तार उस समय टूट कर बच्चों की साइकिल पर गिर गया।जब सुबह स्कूल में प्रार्थना हो रही थी, तार गिरते ही जिंगरी निकलने लगी बच्चों ने भाग कर बचाई अपनी जान।अगर तार बच्चों के ऊपर गिर गया होता तो बड़ा हादसा हो जाता। जानकी देवी इंटर कॉलेज के वरिष्ठ लिपिक अमित कुमार सिंह और प्रधानाध्यापक डॉक्टर सुरेश कुमार अग्रवाल ने बताया की बिजली विभाग को कई बार लिखित में लाइन शिफ्ट करने की शिकायत की है।बिजली विभाग कानों में तेल डालकर बैठा है। शिकायत के बाबजूद लाइन शिफ्ट नहीं की गई।और आज यह तार टूट कर गिर गया।अगर यह लाइन नही हटी तो कोई भी बड़ा हादसा हो जायेगा।
अभी पिछले दिनों ही बिजली विभाग की लापरवाही से फतेहगंज पश्चिमी में बीएसएफ कैम्प के जंगल मे तार गिरने से आग लग गई जिससे करीब चार हजार नये पौधे लगे हुए जलकर खाक हो गए।बड़े पेंड झुलस गए।
सिर पर नाच सो रह बिजली विभाग _ जानकारी के मुताबिक जिले में शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी एचटी लाइन जर्जर तार मौत का सबक बन रहे हैं स्कूलों प्रतिष्ठानों और लोगों के घरों के भोपाल एचटी लाइन गुजरी हुई है बताया जाता है कि नई लाइन खींचते समय पुरानी लाइन की परिधि में भवन निर्माण के दौरान बिजली विभाग के अफसरों ने जमकर मनमानी की भवन निर्माण के दौरान मोटी रकम लेकर भू स्वामियों को एनओसी दे दी तो कहीं तार पोल बचाने के चक्कर में लोगों के घरों के ऊपर से ही हाईटेंशन तार डाल का बिजली दौड़ दी अब यह लापरवाही मौत का कारण बन रही है जर्जर एचटी लाइन के तार टूटने से जिले में जहां कई लोगों की मौतें हो चुकी हैं।
0 टिप्पणियाँ
आपका विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण है, कृपया अपनी राय नीचे लिखें।