सावन का प्रथम सोमवार :उखड़ी गिट्टी वाले मार्ग से जाएंगे कांवड़िये



रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी

मछलिशहर....कावड़ यात्रियों के लेकर प्रदेश सरकार काफी गंभीर है परंतु सरकार के मातहत ही योगी सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे है। स्थानीय क्षेत्र के  दियावानाथ मंदिर जाने वाले अरुआवा दताव मार्ग की टूटी हुई सड़क की मरम्मत अभी तक नही हो सकी है। सावन माह के पहले सोमवार को उखड़ी हुई गिट्टी वाले मार्ग से कांवरिया जलाभिषेक करने जायेगे। उक्त मार्ग की मरम्मत करवाने के लिए स्थानीय सांसद बी पी सरोज लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से लखनऊ में मुलाकात कर उन्हें पत्र भी सौप चुके हैं,बावजूद इसके मरम्मत कार्य आरंभ नही हुआ है। गौरतलब हो कि उक्त मार्ग गिट्टी उखरने के बाद गड्ढे में तब्दील हो चुका है।पैदल चलकर जाना बहुत ही मुश्किल है।इन सब के बावजूद जिम्मेदारो के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है। फिलहाल भगवान भोलेनाथ के भक्त सावन के प्रथम सोमवार से  अपनी कावड़ यात्रा को लेकर उत्साहित है,परंतु सरकार की मंशा अनुसार उनकी सुविधा के लिए उक्त सड़क की मरम्मत के लिए प्रशासन की निद्रा कब टूटेगी फिलहाल यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ