पेट्रोल-डीजल के रेट को लेकर CM Yogi का बड़ा आदेश, यूपी में नही बढ़ेंगे दाम, SGST की चोरी पर होगी कड़ी कार्रवाई



यूपी के पेट्रोल-डीजल उपभोक्ताओं को लेकर बड़ी राहत है। यूपी में पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़़ेंगे। सीएम योगी ने इसको लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापक जनहित का ध्यान रखते हुए हमने प्रदेश में वैट की दर में बढ़ोतरी अथवा अन्य कोई नया कर नहीं लगाया है। आज पेट्रोल-डीजल पर सबसे कम वैट की दर उत्तर प्रदेश में है। निकट भविष्य में भी वैट में कोई बढ़ोतरी नहीं होगा। इसका ध्यान रखते हुए ज़ोन वार  राजस्व संग्रह बढ़ाने का प्रयास किया जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि एसजीएसटी चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। राजस्व संग्रह को बढ़ाने के लिए शासन स्तर से फील्ड के अधिकारियों को साप्ताहिक टारगेट दिया जाए। इसकी साप्ताहिक समीक्षा की जाए। किस ज़ोन में छापेमारी की कितनी कार्रवाई हुई, कितना राजस्व संग्रह हुआ, सबकी रिपोर्ट तैयार की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह स्वयं मासिक बैठक कर जोनवार समीक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर राज्य कर विभाग के अधिकारियों के साथ प्रदेश में राजस्व संग्रह की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। इस अवसर पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि एसजीएसटी की चोरी-अपवंचन की कोशिशों को रोकने के लिए सजगता बढ़ाने की जरूरत है। छापेमारी की कार्यवाही से पहले पुख्ता जानकारी इकठ्ठा करें। रेकी करें। पूरी तैयारी करें। इंटेलिजेंस को और बेहतर करने की आवश्यकता है। देश और प्रदेश के विकास में व्यापारी, उद्यमी बंधुओं का बड़ा सहयोग है। प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी उद्यमी, व्यापारी का उत्पीड़न न हो।

मुख्यमंत्री ने बारी-बारी से सभी जोन कमिश्नरों से उनके प्रभार वाले ज़ोन में जीएसटी में व्यापारियों की पंजीयन स्थिति, जीएसटी और वैट संग्रह, कर चोरी रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापारियों को जीएसटी पंजीयन-रिटर्न दाखिल करने के फायदों के बारे में जानकारी दी जाए। छोटे कस्बों में गोष्ठियां आयोजित करें। गोरखपुर और बस्ती मंडल जैसे कई क्षेत्रों में अभी जागरूकता का अभाव है। इसके लिए फील्ड स्तर के अधिकारियों को विशेष प्रयास करना होगा। 

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जोन वार विश्लेषण कराते हुए रणनीति तय की जाए। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स का भी  प्रयोग करें। विशेष अनुशासनिक इकाइयों और सचल दल इकाइयों की सक्रियता और बढ़ाने की जरूरत है।  राजस्व संग्रह में आगरा, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या जोन ने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सराहनीय प्रयास किया है। इनके बेस्ट प्रैक्टिस को अन्य ज़ोन को भी अपनाना चाहिए। झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद जैसे क्षेत्रों में औद्योगिक विकास के अनेक बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं। यहां बहुत संभावनाएं हैं। कार्यशैली में सुधार कर कर चोरी पर प्रभावी लगाम लगाई जाए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ