बिना नंबर प्लेट के गाड़ी चलाने और गाड़ी के कागजात ना होने पर बाइक सवार युवक को किया गिरफ्तार



बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली शीशगढ़ _वाहन चेकिंग दौरान  पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बगैर नंबर प्लेट  के बाइक चला रहे युवक को किया गिरफ्तार।

जानकारी के अनुसार वाहन चैंकिंग के दौरान शीशगढ़ पुलिस ने बिना नम्बर की स्प्लेंडर प्लस बाइक सहित एक युवक को गिरफ्तार करके जेल भेजा है जबकि बाइक को सीज कर दिया गया है।

बताते चलें कि बरिष्ट पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देश पर चलाये जा रहे चैंकिंग अभियान में पुलिस को बिना नम्बर की स्प्लेंडर प्लस बाइक जिसका चेजिज नम्बर MBLHR072K4A06303 बाइक नम्बर up22 AM2675 संदिग्ध  बाइक बरामद हुई पूंछतांछ करने पर बाइक स्वामी इम्तियाज पुत्र नोशे निवासी शीशगढ़ बाइक के कागजात नही दिखा सका  जांच करने पर पता चला कि  धोखाधड़ी करके  किसी अन्य युवक के नाम से  इस बाइक का रजिस्ट्रेशन जारी कर दिया गया था प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह चाहर ने बताया कि पुलिस इस पूरे मामले की  जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ