बाइक सवार लुटेरों ने दंपत्ति से 22 हजार लूट कर हुए फरार, थाने में मुकदमा दर्ज



बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली मीरगंज _ बाइक सवार लुटेरे दंपत्ति से 22 हजार रुपए लूटकर हुए फरार सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित का मुकदमा दर्ज कर लिया है, जानकारी के अनुसार गांव गोरा लोकनाथ पुर निवासी रामचंद्र पाली पत्नी दीपा देवी संग पिथौरागढ़ में काम करते हैं दोनों का मेरे दिन की स्टेट बैंक में खाता है , रामचंद्र पाली पत्नी दीपा देवी के साथ बैंक पहुंचे वहां पर रामचंद्र ने अपने खाते से 22 हजार रुपए एवं पत्नी ने अपने खाते से 10 हजार रुपए निकाले महिला ने 10 हजार पर पन्नी में लपेट कर अपने पास रख लिए रामचंद्र ने 22 हजार रुपए जेब में रखकर ब्लॉक के सामने स्थित छोटे भाई राम सिंह पाली की दुकान पर जा रहे थे दंपत्ति करीब 3 बजे राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज बाजार पहुंचा दंपत्ति का आरोप है कि सामने से आ रहे बाइक सवार युवकों ने रामचंद्र की टांगों में अगला पहिया फसा दिया पीड़ित जब तक कुछ समझ पाता जब तक बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उसे पीछे से पकड़ लिया लुटेरे जेब में रखें 22 हजार रुपए निकाल कर सर्विस रोड होते हुए भाग गई पीड़ित का कहना है कि इस लूट का पता उनकी पत्नी को भी पता नहीं चला पति ने रुपए लूटने की बात बताई तो वह सन्न रह गई दोनों में भाई की दुकान पर जाकर घटना की जानकारी दी भाई राम सिंह पाली ने पुलिस को सूचना देकर दंपत्ति को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी अनिल कुमार को लेकर मौके पर पहुंच गए पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और दंपति से घटना की जानकारी लेकर लुटेरों के बारे में पूछताछ की पुलिस लुटेरों का  सुराग लगाने को बैंक के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है लुटेरे जिस सर्विस रोड से फरार हुए उस पर कई बैंक हैं बैंकों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।                                


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ