जोश खरोश के साथ मनाई गई बकरीद, ईदगाह सहित सभी मस्जिदों में अदा की गई नमाज, पुलिस रही मुस्तैद



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  कस्बे में रविवार को ईद उल अजहा का त्योहार पूरे देश में पूरे जोश और खरोश के साथ मनाया गया _ जानकारी के अनुसार मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद उल अजहा (बकरीद) का त्योहार उत्साह के साथ मनाया।

ईद की नमाज सुबह सात बजे से साढ़े नौ तक अदा की गई नमाज अदा कर एक दूसरे को बकरीद की बधाई दी, इसी कड़ी में ईदगाह के अलावा जामा मस्जिद, गौसिया मस्जिद, हुसैनी मस्जिद, कादरी मस्जिद सहित सभी मस्जिदों में नमाज अदा की गई देश में अमन व चैन के लिए हजारों हाथों से दुआ की गई। 



पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हुए थे सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस कर्मी तैनात रहे। थाना प्रभारी संजय सिंह दल वल के साथ क्षेत्र में गश्त करते नजर आए, इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार यह पर्व मीठी ईद के ठीक दो महीने के बाद इस्‍लामिक कैलेंडर के सबसे आखिरी महीने में 10 तारीख को मनाई जाती है, बकरीद पर कुर्बानी के तीन हिस्से किए जाते हैं एक हिस्सा गरीबों को दूसरा हिस्सा रिश्तेदारों को और तीसरा हिस्सा अपने घर में इस्तेमाल किया जाता है, बकरीद पर हिंदू मुस्लिमों की एकता की मिसाइल देते हुए  हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ