दूसरे की जमीन दिखाकर हड़पे 15 लाख, रुपए मांगने पर दी जान से मारने की धमकी थाने में मुकदमा दर्ज



बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली_ नकटिया मलिक एंक्लेव निवासी मोहम्मद राशिद अली ने हॉट मैन स्कूल के पास रहने वाले जहीन खान और उसकी पत्नी राबिया शबनम के खिलाफ थाना कैंट में धोखाधड़ी कर 15 लाख रुपए हड़पने की रिपोर्ट दर्ज कराई है राशिद अली का कहना है कि जहीन खान ठेकेदार और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है परिचित होने के कारण करीब 6 साल पहले उसने कारोबार के लिए 15 20 लाख रुपए की मांग की थी राशिद ने रुपए अपने चाचा से दिलाने को कहा तो जहीन ने कहां की है उनके चाचा के नाम बैनामा कर देंगे उन्होंने जहीन को 15 लाख रुपए दे दिए 2017 में तकादा करने पर जहीन ने एक लाख रुपए का चेक दिया बाकी रकम लौट आने का समय मांगा इसके बाद 30 जून 2022 आरोपी ने उन्हें कोर्ट परिसर में मिला तो गालियां देना शुरू कर दिया उन्होंने जमीन की जांच कराई तो सामने आया कि उन्हें धोखा दिया गया है वह जमीन जहीन या उसकी पत्नी के नाम पर नहीं है इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की तो रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ