बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ पत्रकार के घर में घुसकर चोरों ने किया हाथ साफ घर में रखें सोने चांदी और नगदी लेकर चोर हुए फरार, जानकारी के अनुसार पत्रकार पंकज कुमार गंगवार के बरेली कर्मचारी नगर लिंकर एंक्लेव स्थित मकान का ताला तोड़कर चोरों ने अटैची, बक्सा, अलमारी खंगाल कर घर में रखे सोने चांदी के गहने और तीस हजार रुपए की नगदी अलमारी से चोरी कर फरार हो गए पीड़ित पत्रकार पंकज कुमार गंगवार ने इज्जत नगर की चौकी कर्मचारी नगर में तहरीर दी है पीड़ित पत्रकार पंकज कुमार गंगवार ने बताया देवरनिया के बकैनिया स्वाले के मूल निवासी हैं बरेली कर्मचारी नगर में उनका मकान है लिंकर एंक्लेव कॉलोनी में रहते हैं तीन दिन पहले अपने गांव बकैनिया गए थे मंगलवार की रात तकरीबन एक बजे अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात और 30 हजार रुपए चुरा कर फरार हो गए गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीर कैद हो गई है, चौकी प्रभारी ने बताया चोरी की एक लिखित तहरीर मिली है जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ