विकल्प संस्था द्वारा भूगर्भ जल संचयन के लिए श्रमदान और मैराथन का आयोजन किया गया



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ विकल्प संस्था द्वारा क्यारा ब्लाक के सहसिया गांव में भूगर्भ जल संचयन के लिए श्रमदान द्वारा तालाब निर्माण के 36 में दिन संस्था अध्यक्ष राज नारायण जी के नेतृत्व में श्रमदान  मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें शहर एवं गांव के बहुत से जल प्रेमियों ने पूरे दिन तालाब में खुदाई कर मिट्टी बाहर की तथा पार्क तैयार करने के लिए आसपास के मैदान की झाड़ियों को साफ किया। श्रमदान के बीच बीच में सभी लोगों ने गांव की परिक्रमा की तथा ग्रामीणों से नए संबंध बनाने की पहल की। सभी लोग संस्था द्वारा ही 2016 में पुनर्जीवित किए गए तालाब को देखने भी गये। शिक्षक विश्वास पांडे ने तालाब पर रोज आने वाले बच्चों को कहानियां सुनाई। लोहा व्यापारी संजीव अग्रवाल जी ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए पार्क को विकसित करने में अपना पूरा सहयोग देने का वादा किया । 


बहुत से साथियों ने फोन पर अध्यक्ष राज नारायण जी को अपने स्वास्थ्य के कारण शारीरिक श्रम करने में असमर्थता प्रकट करते हुए उनकी ओर से मजदूर लगाने का आग्रह किया, इसके जवाब में राज नारायण ने कहा बृहस्पतिवार को श्रमदान चालीसा पूरा हो जाएगा और उसके बाद भी अगर कार्य शेष रहा तब उनके अनुरोध पर सहानुभूति पूर्वक विचार करेंगे। राज नारायण जी ने बताया कि जितना गहरा तालाब खोद लिया गया है उससे ही लाखों लीटर पानी भूगर्भ में प्राकृतिक रूप से स्वच्छ होकर पहुंच जाएगा। शहर से गौरव कुमार, विश्वास पांडे, आयुष गुप्ता, मोहम्मद आरिफ, दया शंकर साहू, शांति मौर्य, संजीव अग्रवाल, पूर्णिमा, नीलम अग्रवाल, नेहा, हर्षी, कृतिका, करिश्मा, गोपाल ने श्रमदान में भाग लिया। सभी के लिए गर्मी से राहत दिलाने के लिए मीठे शरबत की व्यवस्था साईं धर्म कांटा अशोक गुप्ता जी की ओर से की गई।                          


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ